Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajHoli 2025 : रंगों से सराबोर बाजार, देर रात तक रही रौनक,...

Holi 2025 : रंगों से सराबोर बाजार, देर रात तक रही रौनक, होलिका दहन के पहले बाजार मेें बढ़ी खरीदारी

होलिका दहन बृहस्पतिवार की रात है। इसके एक दिन पूर्व बाजारों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। बुधवार को कोई गुलाल और रंग खरीदने में व्यस्त था तो कोई पिचकारियां खरीदने में व्यस्त रहा। सिविल लाइंस, चौक, कटरा समेत तमाम बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। शाम चार बजे के बाद लोकनाथ, जवाहर स्क्वायर आदि बाजार में हालत ऐसे हो गए कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची।

कोठापार्चा, बहादुरगंज सहित शहर के अधिकांश बाजारों में लोगों ने हर्बल रंगों के अलावा पिचकारियां, मुखौटे और गुब्बारे आदि खरीदे। छोटे बच्चों की पहली पसंद जहां बैग वाली पिचकारी रही तो वहीं गन और कार्टून के अलग-अलग कैरेक्टर के नाम पर बनी पिचकारियां भी हाथों हाथ बिक गईं। कारोबारी गणेश केसरवानी ने बताया कि होली खेलने के लिए टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा एवं टोपियां भी खूब बिकीं।

कारोबारी दीपक केसरवानी ने बताया कि रंग से भरा सिलेंडर की डिमांड इस बार ज्यादा है। इसकी खासियत यह है कि इससे पहले रंग निकलेगा फिर फॉगिंग होगी। इसके अलावा रंग भरे अनार और स्मॉग सिलिंडर भी लोगों ने अपनी क्षमता केे अनुसार खरीदे। इसी तरह पिचकारी और रंग के कारोबारी मो. कादिर ने बताया कि पायरो गन बच्चों को काफी पसंद आ रही है। ये गन गुलाल उड़ाने के काम भी आती है। इसके अलावा कार्टून हीरोज वाली पिचकारियां, पुष्पा कुल्हाड़ी, पीएम मोदी पिचकारी, त्रिशूल और वाटर टैंक वाली पिचकारियां भी लोग खरीद रहे हैं। 

गुझिया, पापड़, चिप्स आदि की दुकानों पर भी बढ़ी भीड़

 

होली के पहले पापड़, नमकीन, गुझिया बेचने वाली दुकानों पर भी लोगों की खूब भीड़ जुटी। मिठाई विक्रेता रोहित केसरवानी ने बताया कि गुझिया की तमाम वैरायटी इस बार बनाई गई। हालांकि, चाशनी से पगी एवं प्लेन गुझिया की लोगों की पहली पसंद रही। इसी तरह नमकीन विक्रेता राजू अग्रवाल ने बताया कि परंपरागत नमकीन के साथ मेवा मिक्सचर, मसाला समोसा आदि खरीदना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उधर, बाजार में गुजराती पापड़, आलू चिप्स लोगों ने खूब खरीदे। पटरी दुकानदारों से लेकर ब्रांडेड दुकानदारों के यहां नमकीन खरीदने के लिए काफी भीड़ रही। इसके अलावा जौ, बाजरा, सहित अन्य मोटे अनाज के पापड़ भी लोगों ने पसंद किए।

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments