होलिका दहन बृहस्पतिवार की रात है। इसके एक दिन पूर्व बाजारों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। बुधवार को कोई गुलाल और रंग खरीदने में व्यस्त था तो कोई पिचकारियां खरीदने में व्यस्त रहा। सिविल लाइंस, चौक, कटरा समेत तमाम बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। शाम चार बजे के बाद लोकनाथ, जवाहर स्क्वायर आदि बाजार में हालत ऐसे हो गए कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची।
कोठापार्चा, बहादुरगंज सहित शहर के अधिकांश बाजारों में लोगों ने हर्बल रंगों के अलावा पिचकारियां, मुखौटे और गुब्बारे आदि खरीदे। छोटे बच्चों की पहली पसंद जहां बैग वाली पिचकारी रही तो वहीं गन और कार्टून के अलग-अलग कैरेक्टर के नाम पर बनी पिचकारियां भी हाथों हाथ बिक गईं। कारोबारी गणेश केसरवानी ने बताया कि होली खेलने के लिए टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा एवं टोपियां भी खूब बिकीं।
Courtsy amarujala.