Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomePrayagrajरानी रेवती देवी में प्रवेश परीक्षा के लिए उमड़ी छात्र-छात्राओं की भारी...

रानी रेवती देवी में प्रवेश परीक्षा के लिए उमड़ी छात्र-छात्राओं की भारी भीड़

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज में कक्षा अरुण तथा तथा षष्ठ, नवम एवं एकादश की कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा हेतु 1083 छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी l

विद्यालय के परीक्षा प्रमुख अवधेश गुप्ता ने बताया कि कुल 32 कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, प्रवेश हेतु आए हुए छात्र-छात्राओं का स्वागत प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने तिलक एवं पुष्प वर्षा करके किया, छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा परीक्षा दिलाने आए अभिभावकों के लिए विद्यालय के हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l जिसमे संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं श्रेया शुक्ला ने भजन “हे रोम रोम में बसने वाले राम” तथा “सीताराम सीताराम सीताराम कहिए”, प्रियांशी श्रीवास्तव ने “सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया” एवं विप्रा केसरवानी ने अपने नृत्य “श्री रामचंद्र कृपालु भजमन” एवं “रघुवर तेरी राह निहारूं”तथा उमंग गुप्ता ने अपने तबला वादन से उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया l

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी अशासकीय संस्था है, जो शिक्षा के सभी स्तरों (प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च) पर कार्य करती है और युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुरूप शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने विद्या भारती की शिक्षा व्यवस्था के मुख्य उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि
विद्या भारती का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुरूप शिक्षित करना है, परीक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह हमारे धैर्य, मेहनत और आत्मविश्वास को भी जांचने का एक माध्यम होता है। सही सोच और सकारात्मकता के साथ हम हर परीक्षा को एक नए अवसर के रूप में देख सकते हैं। जीवन में हर पड़ाव पर आने वाली परीक्षा ही किसी भी छात्र के लिए बेहतर भविष्य की आधारशिला रखती है।

 

 

 

विद्यालय की प्रगति आख्या गिरिजेश सिंह एवं रुचि चंद्रा ने तथा कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया l

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments