Monday, July 7, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshप्रेमी भतीजे के लिए पति का कत्ल: कातिल रीना के फोन में...

प्रेमी भतीजे के लिए पति का कत्ल: कातिल रीना के फोन में मिले 55 आपत्तिजनक वीडियो; नेमकोड से सेव कई नंबर; खुलासे

कानपुर के घाटमपुर में प्रेमी भतीजे के प्यार में पागल एक महिला ने अपने पति को ही मार डाला। कातिल पत्नी के फोन में 55 आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। आरोपी महिला ने घटना के बाद दूसरा मोबाइल तालाब में फेंक दिया था। पुलिस उसे ढूंढ रही है। लेकिन अभी मिला नहीं है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में धीरेंद्र पासी की हत्यारोपी पत्नी रीना प्रेमी सहित बचने के लिए बेहद शातिर चाल चलती रही, लेकिन पुलिस पूछताछ से वह टूट गई। पहले जहां एक भी मोबाइल न होने की बात रटती रही, फिर उसने दो मोबाइल होने की बात कबूल कर ली। एक मोबाइल साढ़ पुलिस ने घर से बरामद कर लिया है जबकि घटना के दो दिन बाद दूसरे मोबाइल को सिम सहित घर के पीछे बने तालाब में फेंकने की बात कबूली थी। मंगलवार दोपहर साढ़ पुलिस तालाब में रस्सी में चुंबक बांधकर मोबाइल की तलाश करती रही, लेकिन हाथ नहीं लगा।

Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की आरोपी पत्नी रीना के घर से मिले मोबाइल में गूगल से डाउनलोड किए गए 55 पोर्न वीडियो गैलरी में मिले हैं। कई मोबाइल नंबर नेमकोड से सेव हैं। उसके प्रेमी भतीजे सतीश का भी मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। दोनों बरामद मोबाइल फोन से डिलीट वाइस मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, कॉल रिकार्ड को रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक लैब लखनऊ भेजा जा रहा है। तालाब का पानी निकलवा कर फेंके गए मोबाइल को भी बरामद करने का प्रयास करेंगे।
Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
घर की बंद नाली खुलते से खून सहित पानी निकला
प्रेमी की चाहत में पति को दर्दनाक मौत देने वाली शातिर पत्नी रीना ने घर के अंदर वाले बाथरूम के पाइप को प्लेट हटाकर कपड़े ठूंस कर बंद कर दिया था। मृतक धीरेंद्र की मां चंद्रावती समेत पड़ोस की महिलाओं ने बताया कि मंगलवार सुबह बाथरूम में पानी भरने से बंद पड़ी नाली को साफ किया गया तो घर के बाहर नाली में पानी के साथ खून भी बहता दिखा। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी साढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने नाली और घर के अंदर बाथरूम का निरीक्षण किया और उसमें अभी पानी न डालने की हिदायत दी।

Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
सास बोली- बहुरिया का जीवनभर जेलय मा राखेव
मंगलवार दोपहर मृतक धीरेंद्र पासी के घर के पीछे तालाब में जब पुलिसकर्मी फेंके गए मोबाइल को ढूंढ रहे थे, उसी समय मृतक धीरेंद्र पासी की मां चंद्रावती आंखों में आंसू भरे बैठी दिखीं। उसके पास पड़ोस की महिलाएं भी मौजूद थीं। अमर उजाला से बात करते हुए बुजुर्ग मां चंद्रावती कहती है कि घटना की रात बहू रीना ने जल्दी खाना खवाय दीन्हेसि, खटिया बिछा के कूलरौ लगा दीन्हेसि। हम बहुरिया की चाल का भांपे न पाईन। जान जाती तो पूरी रात न सोउतिन। तौ हमार बउवा आज जीवित होत। अब बहुरिया का जीवनभर जेलय मा राखेव, आए न पावै। बात करते-करते बुजुर्ग मां फूट-फूट कर रोने लगी। जिसे पुलिसकर्मी ने समझाकर चुप कराया।
Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
रील्स बनाने की शौकीन रीना
प्रेमी भतीजे संग मिलकर पति की हत्या करने की आरोपी रीना रील बनाने की शौकीन है। इंस्टाग्राम में ऑफिशियल रीना 90 नाम से उसकी आईडी है। उसने “तुम्हे बिना याद किए नहीं सोते हम तू बूंद का प्यासा था…समंदर दिया हमने”,जैसे डायलॉग पर रील बनाई है। पुलिस पूछताछ में रीना ने मोबाइल न होने की बात कह गुमराह किया था। मोबाइल की बात छिपाने के लिए अक्तूबर 2024 के बाद आईडी से 50 रील्स डिलीट किए हैं ताकि किसी को पता न चले कि उसके पास मोबाइल है।
Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
यह था मामला
कानपुर के भीतरगांव के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को घर के पीछे चारपाई पर धीरेंद्र पासी की लाश मिली थी। शव खून से लथपथ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पत्नी ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दो लोगों को मामले में गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। मामले की पुलिस और फॉरेंसिक जांच जारी रही।

Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
जांच में चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी। धीरेंद्र की पत्नी रीना ने प्रेमी भतीजे सतीश (सगे जेठ के लड़के) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पति को दोनों के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इस पर वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहा था। इसी डर के चलते पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। उसके बेसुध होने के बाद प्रेमी को घर बुलाया और आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। साढ़ पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
एक-एक दिन में 60 से 100 कॉल 
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया घटना के दिन ही हत्यारे के घर के करीबी होने की आशंका थी। धीरेंद्र की पत्नी रीना की कॉल डिटेल से चौंकाने वाले राज निकलकर सामने आए। रानी और उसके प्रेमी सतीश के बीच एक-एक दिन में 60 से 100 कॉल होने की डिटेल पुलिस को मिली। पूछताछ में दोनों के प्रेम संबंधों का खुलासा हो गया। पूछताछ में पता चला कि सतीश ने अपनी आईडी से दो सिम खरीदे। एक रीना को दिया और एक अपने पास रखा। घटना की रात दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे।
Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई
पुलिस की जांच में सामने आया कि धीरेंद्र पासी घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए गेहूं बेचकर बीस हजार रुपये भी इकट्ठा कर लिए थे। कैमरे की भनक पर रीना ने उसकी सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी। फिर गर्मी होने की बात कह चारपाई घर के पीछे खुले में डाल दी। वहीं पति से बातें करती रही।
Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
धीरेंद्र गहरी नींद में सो गया, जबकि सास चंद्रावती और मासूम बेटे ओनल को कमरे के अंदर कूलर में सुला दिया था। फिर सतीश को घर बुलाकर बाथरूम के ऊपर टांड़ में रखे लकड़ी के गुटके से सिर में ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।

Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
रीना ने प्रेमी को जड़े थप्पड़
उधर, कानपुर के घाटमपुर के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में धीरेंद्र पासी की हत्या की आरोपी पत्नी रीना ने रविवार शाम को पुलिस जीप से माती जेल जाते समय प्रेमी भतीजे को कई थप्पड़ जड़ दिए। वह पुलिस की पूछताछ में प्रेमी द्वारा गुनाह कबूल किए जाने से बेहद खफा थी। उसे अफसोस था कि प्रेमी ने उसका नाम क्यों बता दिया। साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह बताया कि इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को दूर-दूर बिठाया। इसके बाद भी वह रास्ते भर उसे गालियां देती रही।

Kanpur Murder wife killed her husband with her lover nephew 55 objectionable video found in Killer Reena phone
पति धीरेंद्र की हत्या की आरोपी पत्नी रीना माती जेल में सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। जेल अधीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि देर तक रात उसने कुछ नहीं खाया। सिर्फ पानी पीकर रात काटी। सोमवार सुबह नाश्ता किया। इस दौरान कई बार वह मासूम बेटे को याद कर रोती रही। वह बार बेटे का नाम लेकर उसे पुकार रही थी।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments