वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जिले के नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रयागराज देवव्रत सिंह को कार्यालय में बुके देकर आज स्वागत करते हुए बधाई दिया। प्रदेश अध्यक्ष डा ज्ञान प्रकाश सिंह ने शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया जिससे कि शिक्षकों , कर्मचारियों को परेशानी ना होने पाए। बीएसए देवव्रत सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा और लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस दौरान वैचारिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री दिनेश वर्मा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , प्रांतीय कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष दया शंकर गुप्ता, मंडल मंत्री वेद प्रकाश सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कौर और हरिकृष्ण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी के साथ औपचारिक मुलाकात कर बुके एवं माल्यार्पण करके बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया।
Anveshi India Bureau