अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के लिखित आश्वासन 31 जुलाई तक किसी भी परिस्थिति में स्थानांतरण हो जाने तथा 23 जुलाई को विशेष सचिव की अनुमति के बाद भी आखिर किन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची अभी तक जारी नहीं हुई।
इसी वायदा खिलाफ़ी और तबादला सूची जारी करने को लेकर जब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने 11 अगस्त सोमवार को धरना प्रदर्शन प्रस्तावित किया तो शासन, प्रशासन शिक्षकों एवं संगठन को डराने धमकाने का काम करने लगा। धरना वापस लेने के लिए शिक्षक नेताओं को नोटिस दी जाने लगी तथा धमकी भरे फोन आदि किए जाने लगे परंतु उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ना तो कभी डराने धमकाने से डरा है ना डरेगा और शिक्षक हित में हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि 11 अगस्त सोमवार को लखनऊ के शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय, पार्क रोड में होने वाले धरने को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने सभी स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं से विशेष आग्रह किया है कि बिना किसी डर और दबाव के ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल लखनऊ पहुंचे।
Anveshi India Bureau