Indian Film Festival of Melbourne: भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न 14 से 24 अगस्त तक चलेगा। इस महोत्सव का उद्घाटन तिलोत्तमा शोम की फिल्म से होगा।
अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम की बंगाली फिल्म ‘बक्शो बोंडी’ भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) के 2025 संस्करण की उद्घाटन फिल्म होगी। फिल्म के सह-निर्माता शोम और जिम सरभ हैं। फिल्म का आधिकारिक ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर 14 अगस्त को होगा।
कामकाजी महिला पर आधारित है कहानी
फिल्म में तिलोत्तमा शोम ने अदाकारी की है। फिल्म के निर्देशक सौम्यानंद साही हैं। फिल्म की कहानी कोलकाता के एक उपनगर पर आधारित है। फिल्म की कहानी एक कामकाजी महिला के आसपास घूमती है। अंग्रेजी में ‘शैडोबॉक्स’ नाम की इस फिल्म का विश्व प्रीमियर 75वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था।
तिलोत्तमा शोम के दिल के करीब है फिल्म
अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने कहा ”बक्शो बोंडी’ मेरे दिल के बेहद करीब है। माया का किरदार निभाना खामोशियों को सुनने, छोटे-छोटे कामों में ताकत तलाशने और यह समझने का एक सबक था कि कैसे शांत लचीलापन महिलाओं के जीवन को एक ऐसी दुनिया में आकार देता है जो अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर देती है।’
फिल्म में असाधारण है शोम का अभिनय
महोत्सव निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे ‘कोमल, ईमानदार और दृश्यात्मक रूप से अद्भुत’ रचना बताया है। उन्होंने कहा ‘हमें ‘बक्शो बोंडी’ के साथ आईएफएफएम 2025 का उद्घाटन करते हुए गर्व हो रहा है। यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय स्वतंत्र सिनेमा की ताकत का उदाहरण पेश करती है। यह फिल्म ऐसे विषयों को छूती है, जो बेहद निजी लेकिन वैश्विक स्तर जरूरी हैं। माया के रूप में तिलोत्तमा शोम का अभिनय असाधारण से कम नहीं है…’
विक्टोरियन सरकार द्वारा समर्थित भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न 14 से 24 अगस्त तक चलेगा। इसमें अवॉर्ड्स का ऐलान 15 अगस्त को होगा।
Courtsy amarujala