Saturday, July 19, 2025
spot_img
HomePrayagrajIFFM 2025: भारत की इस फिल्म से होगा मेलबर्न महोत्सव का उद्घाटन,...

IFFM 2025: भारत की इस फिल्म से होगा मेलबर्न महोत्सव का उद्घाटन, दिखेगी कामकाजी महिला की कहानी

Indian Film Festival of Melbourne: भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न 14 से 24 अगस्त तक चलेगा। इस महोत्सव का उद्घाटन तिलोत्तमा शोम की फिल्म से होगा।

अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम की बंगाली फिल्म ‘बक्शो बोंडी’ भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) के 2025 संस्करण की उद्घाटन फिल्म होगी। फिल्म के सह-निर्माता शोम और जिम सरभ हैं। फिल्म का आधिकारिक ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर 14 अगस्त को होगा।

 

Tillotama Shomes Baksho Bondi To Open The Indian Film Festival Of Melbourne 2025
कामकाजी महिला पर आधारित है कहानी
फिल्म में तिलोत्तमा शोम ने अदाकारी की है। फिल्म के निर्देशक सौम्यानंद साही हैं। फिल्म की कहानी कोलकाता के एक उपनगर पर आधारित है। फिल्म की कहानी एक कामकाजी महिला के आसपास घूमती है। अंग्रेजी में ‘शैडोबॉक्स’ नाम की इस फिल्म का विश्व प्रीमियर 75वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था।
Tillotama Shomes Baksho Bondi To Open The Indian Film Festival Of Melbourne 2025
तिलोत्तमा शोम के दिल के करीब है फिल्म
अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने कहा ”बक्शो बोंडी’ मेरे दिल के बेहद करीब है। माया का किरदार निभाना खामोशियों को सुनने, छोटे-छोटे कामों में ताकत तलाशने और यह समझने का एक सबक था कि कैसे शांत लचीलापन महिलाओं के जीवन को एक ऐसी दुनिया में आकार देता है जो अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर देती है।’
फिल्म में असाधारण है शोम का अभिनय 
महोत्सव निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे ‘कोमल, ईमानदार और दृश्यात्मक रूप से अद्भुत’ रचना बताया है। उन्होंने कहा ‘हमें ‘बक्शो बोंडी’ के साथ आईएफएफएम 2025 का उद्घाटन करते हुए गर्व हो रहा है। यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय स्वतंत्र सिनेमा की ताकत का उदाहरण पेश करती है। यह फिल्म ऐसे विषयों को छूती है, जो बेहद निजी लेकिन वैश्विक स्तर जरूरी हैं। माया के रूप में तिलोत्तमा शोम का अभिनय असाधारण से कम नहीं है…’
Tillotama Shomes Baksho Bondi To Open The Indian Film Festival Of Melbourne 2025

 

 

विक्टोरियन सरकार द्वारा समर्थित भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न 14 से 24 अगस्त तक चलेगा। इसमें अवॉर्ड्स का ऐलान 15 अगस्त को होगा।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments