इलाहाबाद जन कल्याण समिति द्वारा अमर शहीद सम्राट ऊधम सिंह की मनाई गई जयंती
इलाहाबाद जन कल्याण समिति द्वारा 26 दिसंबर को अमर शहीद सम्राट ऊधम सिंह जी की जयंती पर दरियाबाद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर माल्यार्पण करके उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल जी ने किया और अध्यक्षता समिति के हन्जला जी ने की। उन्होंने अपने विचार रखते हुए 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग कांड का उल्लेख किया, जिसमें 1000 से अधिक हिंदुस्तानियों की मौत हुई थी। इसका बदला लेने के लिए 21 वर्ष बाद, महान क्रांतिकारी शहीदे आजम उधम सिंह ने लंदन में साइमन ओ डायर को मौत के घाट उतारा था। इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें 31 जुलाई 1940 को फांसी दी गई थी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद रिजवान, राजकुमार यादव, मोहम्मद नासिर, जुबैर अहमद, मोहम्मद अरशद, परशुराम चौहान, बबलू, मोअज़्ज़म, अंसारी, अजय यादव और यूनुस शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से उन पर विचार गोष्ठी की गई और उनके बलिदान को सम्मानित किया गया।
Anveshi India Bureau