Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajAllahabad High Court : एचटी लाइन के नीचे चल रहा नर्सिंग होम,...

Allahabad High Court : एचटी लाइन के नीचे चल रहा नर्सिंग होम, हाईकोर्ट ने डीएम से जानकारी तलब की

अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने एचटी लाइन के नीचे चल रहे वंदना नर्सिंग होम को लेकर जनहित याचिका दायर की है। 18 सितंबर 2023 को सड़क हादसे में याची के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई थी। इलाज के लिए वंदना नर्सिंग होम में भर्ती हुए।

मऊ के सहादतपुरा में एचटी लाइन के नीचे चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। कर्मचारियों, मरीज व उनके परिजनों की जान का खतरा बताते हुए नर्सिंग होम को बंद कराने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति विकास बुधवार की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए डीएम से विस्तृत जानकारी तलब की है।

अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह ने एचटी लाइन के नीचे चल रहे वंदना नर्सिंग होम को लेकर जनहित याचिका दायर की है। 18 सितंबर 2023 को सड़क हादसे में याची के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई थी। इलाज के लिए वंदना नर्सिंग होम में भर्ती हुए।

इस दौरान छत पर टहलते हुए रेलिंग छूने पर करंट का जोर का झटका लगा था। गौर किया तो पाया कि छत के ऊपर से एचटी लाइन गुजरी है। इससे नर्सिंग होम के कर्मचारी, मरीज व उनके परिजनों की जान पर संकट है। इस संबंध में डीएम को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। कोर्ट ने डीएम से जानकारी मांगी है। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 23 जुलाई को होगी।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments