प्रयागराज। वामिक जौनपुरी अवार्ड से सम्मानित युवा रचनाकार इमरान संभलशाही को बिहार प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘केबी राइटर्स’ द्वारा ‘केबी राइटर्स साहित्य रत्न सम्मान 2024’ प्रदान किया गया।
मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के हिंदी शिक्षक इमरान संभलशाही को यह सम्मान तालाबंदी के दिनों में लिखा गया काव्य संग्रह ‘दीवारों में काली हँसी है’ के लिए विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ज़िला जमुई, बिहार प्रदेश के एक समारोह में दिया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कुंदन केशरी, संस्थापक चंदन केशरी समेत कई वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे। यह पुस्तक का प्रकाशन लेखक व स्तंभकार पंकज चतुर्वेदी ने ‘पीपी पब्लिशिंग हाउस गाजियाबाद’ से किया। भूमिका डॉ. डॉक्टर धनंजय चोपड़ा ने लिखा। इसकी सारी रचनाएँ कोविड के भयावह काल में ठप हो गई दिनचर्या और अकेलेपन की सिसकियों को समेटे हुए एक काव्यात्मक दस्तावेज हैं। जो दर्द भरोसा, भ्रम और आशा की मिली जुली भावनाओं से रूबरू कराती है। इसके पूर्व इमरान लेखन के लिए कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
इमरान को कॉलेज प्रबंधक फरहान उल्लाह, प्रधानाचार्य ख़्वाजा तारिक अहमद, कलाविद तलत महमूद, एमबी हाऊस के वार्डन इरफान खान समेत अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका साथियों ने बधाईयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।
Anveshi India Bureau