प्रधानमंत्री,नरेंद्र मोदी ने वीडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से ₹7200 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घा टन एवं राष्ट्र को समर्पण एवं 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), राजेन्द्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए लखनऊ (गोमती नगर), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने मंच पर उपस्थित गणमान्य अथितियों का प्लांटर देकर स्वागत किया । मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग के प्रयागराज-कानपुर खंड पर सूबेदारगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है । प्रयागराज शहर को सेवित करने वाले स्टेशनों में सूबेदारगंज स्टेशन की भूमिका को देखते हुये यहाँ प्लेटफार्मो की संख्या एवं गाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। सूबेदारगंज स्टेशन से प्रतिदिन 8 एक्सप्रेस / सुपरफास्ट गाड़ियां एवं 3 यात्री गाड़ियां चलती (ओरजिनेटिंग) हैं । सूबेदारगंज स्टेशन पर गैर ओरजिनेटिंग पहली गाड़ी के रूप में राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव से इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं की कड़ी में आज एक नया अध्याय जुड़ रहा है ।
ज्ञात हो कि, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ की गई राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रयागराज मण्डल के सूबेदारगंज एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है । इस गैर वातानुकूलित ट्रेन में 11 स्लीपर कोच, 08 जनरल कोच, 1 पैंट्री कर एवं 2 सीटिंग कम लगेज कोच उपलब्ध कराये गए हैं । यह आम जनता के लिए बेहद लाभप्रद होगी ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कर्यक्रम के मुख्य अथिति कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेलवे के लिये बहुत महत्वपूर्ण है, आज प्रधानमंत्री ने नई अमृत भारत ट्रेनो का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होने आगे बताया कि अमृत भारत ट्रेनें आम जन की ट्रेन है अमृत भारत ट्रेनों में सुखद एवं आरामदायक यात्रा के लिए इंटीरियर डिजाइन, एयर स्प्रिंग सस्पेंशन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, यात्री सूचना प्रणाली, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप, सीसीटीवी, और कवच सुरक्षा प्रणाली, कम समय में तेज और ऊर्जा-कुशल यात्रा, किफायती कीमत पर पूरी तरह से नॉन-एसी कोच की सुवधाएन उपलब्ध कराई गई हैं । उन्होने आगे बताया कि भारतीय रेलवे उत्तर प्रदेश में आधारभूत रेल संरचना को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में रुपए 94,564 करोड़ की लागत से विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को रिकॉर्ड रुपये 19,858करोड़ का आवंटन मिला है| इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में 157 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि 2014 से पहले की रेलवे और आज की रेलवे में जमीन आसमान का फर्क है जो हम सभी देख सक्ते हैं। उन्होने इस अवसर पर सभी को बधाई दी।
कार्यकम में प्रयागराज में आयोजित निबंध, ड्राइंग और भाषण प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य लोको निरीक्षक, वासुदेव पाण्डेय जी ने किया ।
Anveshi India Bureau