Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajत्रुटि,विसंगित होने पर कक्षाध्यापक प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार :— सचिव

त्रुटि,विसंगित होने पर कक्षाध्यापक प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार :— सचिव

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कक्षा नौ और 11 में छात्र – छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण पांच अगस्त तक होंगे। यूपी बोर्ड के सचिव सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में आज बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से समयसारिणी जारी की है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण आवेदन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन अपलोड करना होगा। यह परीक्षार्थी वर्ष 2027 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण एवं स्क्रूटनी के बाद हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के कक्षा 11 में प्रवेश 20 अगस्त तक होंगे। छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपया प्रति छात्र की दर से कोषागार में एकमुश्त चालान के माध्यम से जमा करने तथा शुल्क जमा की सूचना व विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है । सचिव ने बताया कि विद्यार्थियों के अपलोड विवरण अर्थात नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, विषय, फोटो का परीक्षण प्रधानाचार्य 26 अगस्त से पांच सितंबर तक कर सकेंगे। इस अवधि में वेबसाइट पर कोई अपडेशन नहीं होगा। जांच में किसी प्रकार का संशोधन है तो उसे प्रधानाचार्य छह सितंबर से 20 सितंबर के बीच अपडेट कर सकेंगे, लेकिन किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं कर सकेंगे।
सचिव भगवती सिंह ने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों की नामावली एवं उससे संबंधित कोषपत्र की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए 30 सितंबर तक डीआइओएस कार्यालय में प्रधानाचार्य जमा कराएंगे। परीक्षार्थियों का संपूर्ण विवरण पूर्ण शुद्धता के साथ वेबसाइट पर अपलोड कराया जाना अनिवार्य है। सचिव ने कहा है कि त्रुटि एवं विसंगित होने पर कक्षाध्यापक और प्रधानाचार्य उत्तरदायी माने जाएंगे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments