Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomePrayagrajरानी रेवती देवी विद्यालय में नवनिर्मित उत्थापक (लिफ्ट) का उद्घाटन संपन्न

रानी रेवती देवी विद्यालय में नवनिर्मित उत्थापक (लिफ्ट) का उद्घाटन संपन्न

विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज में नवनिर्मित उत्थापक (लिफ्ट) का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव दिव्यकांत शुक्ल, तथा विशिष्ट अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र एवं क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर रहे। सभी अतिथियों के कर कमलों द्वारा उत्थापक (लिफ्ट) का विधिवत उद्घाटन किया गया।

  

विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतमय सुंदरकांड पाठ से हुआ। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन के साथ लिफ्ट का उद्घाटन संपन्न हुआ।

उद्घाटन के उपरांत प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक एवं भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल शिवकुमार पाल, कोषाध्यक्ष शरद कुमार गुप्त, आचार्य जटाशंकर तिवारी, आचार्य रमेश कुमार मिश्र, संगीताचार्य मनोज कुमार गुप्त एवं कार्यालय प्रमुख कपिल देव सिंह द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रियांशी श्रीवास्तव ने “हे रोम-रोम में बसने वाले राम” का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया, वहीं विप्रा केसरवानी ने “श्री रामचंद्र कृपालु भजमन” पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक हवन के साथ हुआ।

इस अवसर पर महानगर विभाग प्रचारक सुबंधु जी, प्रांतीय निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, दिनेश सिंह, अव्यक्त राम मिश्र, उषा मिश्रा, आत्मानंद सिंह, दयाराम पाल, मिल्कियत सिंह बाजवा, श्याम नारायण राय, विजय उपाध्याय, राकेश सेठ, के. एन. कुमार, डॉ. पी. के. सिन्हा सहित महानगर के शिशु एवं विद्या मंदिरों के सभी प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्याएं, पूर्व छात्र तथा वर्तमान अध्ययनरत भैया-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल एवं सुस्पष्ट संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं दिनेश कुमार शुक्ला ने किया।

Anveshi India bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments