Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeSportsIND vs AUS: दूसरे वनडे के लिए एडिलेड पहुंची भारतीय टीम, एयरपोर्ट...

IND vs AUS: दूसरे वनडे के लिए एडिलेड पहुंची भारतीय टीम, एयरपोर्ट पर फैंस ने किया Ro-Ko का भव्य स्वागत

शुभमन गिल की अगुआई वाली दिवाली के मौके पर एडिलेड पहुंची जहां एयरपोर्ट पर भारतीय प्रशंसकों ने टीम का, विशेषकर रोहित शर्मा और विराट कोहली का भव्य स्वागत किया।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 अक्तूबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए पर्थ से एडिलेड पहुंच गई है। भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उसकी नजरें वापसी पर टिकी होंगी। शुभमन गिल की अगुआई वाली दिवाली के मौके पर एडिलेड पहुंची जहां एयरपोर्ट पर भारतीय प्रशंसकों ने टीम का, विशेषकर रोहित शर्मा और विराट कोहली का भव्य स्वागत किया।

 

लंबे समय बाद भारत के लिए खेल रहे रोहित-कोहली

रोहित और कोहली ने 19 अक्तूबर को पहले वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात महीने बाद वापसी की थी। दोनों दिग्गज बल्लेबाज 223 दिन बाद भारत के लिए खेलने उतरे थे। हालांकि, पहले मैच में इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और रोहित-कोहली आधे घंटे भी क्रीज पर नहीं टिक सके थे। रोहित 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए थे। कोहली खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर कोनोली को कैच थमा बैठे।

 

एयरपोर्ट पर जुटे फैंस

भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए एडिलेड एयरपोर्ट पर प्रंशसकों का जमावड़ा देखने मिला। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय फैंस रोहित-कोहली सहित भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए बैनर लिए खड़े हैं। वहीं कुछ प्रशंसक बैंड बाजा के साथ टीम का स्वागत करने पहुंचे थे। फैंस ने इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को दिवाली की भी बधाई दी।

 

वापसी के इरादे से उतरेगा भारत

 

भारत को पर्थ में खेले गए बारिश से बाधित मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। दूसरे वनडे में भी एक बार फिर नजरें रोहित और कोहली पर टिकी होंगी जिनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है। भारत को अगर सीरीज गंवाने से बचना है तो उसे एडिलेड में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

 

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments