Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeSportsIND vs BAN: टेस्ट में नया रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली, 152...

IND vs BAN: टेस्ट में नया रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली, 152 रन बनाते ही हो जाएंगे सचिन-द्रविड़ के क्लब में शामिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से वह निजी कारणों के चलते बाहर हो गए थे। अब वह लय में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज किंग कोहली के लिए काफी अहम है। इस सीरीज में वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। हम यहां आपको उन रिकॉर्ड्स के विषय में बताएंगे जिन पर दिग्गज बल्लेबाज की नजर रहेगी। आइये जानते हैं…

IND vs BAN Test 2024 Virat Kohli 9000 Test Runs to 27000 International Runs Know Full Stats
सचिन-द्रविड़ के क्लब में शामिल हो सकते हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम 113 टेस्ट मुकाबलों में 8848 रन दर्ज हैं। आगामी सीरीज में उनके पास 9000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका है। अब तक सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले ही टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज से पहले नौ हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था। वहीं, सचिन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली टेस्ट में नौ हजार रन पूरे करने से सिर्फ 152 रन दूर हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन शीर्ष पर हैं। उन्होंने 200 मैचों की 329 पारियों में 15921 रन बनाए। द्रविड़ ने 284 पारियों में 13265 रन बनाए जबकि गावस्कर के नाम 214 पारियों में 10122 रन दर्ज हैं।

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन
सचिन तेंदुलकर 200 15921
राहुल द्रविड़ 163 13265
सुनील गावस्कर 125 10122
विराट कोहली 113 8848
IND vs BAN Test 2024 Virat Kohli 9000 Test Runs to 27000 International Runs Know Full Stats
तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से 58 रन दूर कोहली
आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 591 पारियों 26942 रन दर्ज हैं। किंग कोहली को 27 हजार रन पूरे करने के लिए 58 रन की जरूरत है। अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 27 हजार रन बनाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया है। उन्होंने 623 पारियों में 27 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, कोहली उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments