Friday, October 18, 2024
spot_img
HomeSportsIND vs ZIM: गिल की कप्तानी में भारत ने 4-1 से जीती...

IND vs ZIM: गिल की कप्तानी में भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, अंतिम मैच में संजू का पचासा, मुकेश को मिले चार विकेट

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। भारत ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया।

पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे (100 रन), तीसरे (23 रन) और चौथे (10 विकेट) टी20 मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं, जिम्बाब्वे को पहले मुकाबले में 13 रनों से जीत मिली थी।

IND vs ZIM 5th T20 2024 Innings Analysis India vs Zimbabwe Key Highlights and Turning Points News in Hindi
रविवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पांचवें टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। भारत ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। इस मैच में शिवम दुबे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 26 रन बनाए और दो विकेट चटकाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने कुल 28 रन बनाए और आठ विकेट चटकाए।
IND vs ZIM 5th T20 2024 Innings Analysis India vs Zimbabwe Key Highlights and Turning Points News in Hindi
जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका मुकेश कुमार ने दिया। उन्होंने मधवेरे को एक रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मुकेश ने ब्रायन बेनेट को निशाना बनाया और उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 10 रन बना सके।
IND vs ZIM 5th T20 2024 Innings Analysis India vs Zimbabwe Key Highlights and Turning Points News in Hindi
मारुमानी-मायर्स के बीच हुई 44 रनों की साझेदारी
इसके बाद मोर्चा मारुमानी और मायर्स ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई जिसे नौवें ओवर में सुंदर ने तोड़ा। उन्होंने मारुमानी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि मायर्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में सिकंदर रजा ने आठ, कैंपबेल ने चार, मदांडे ने एक, मावुटा ने चार रन बनाए।
IND vs ZIM 5th T20 2024 Innings Analysis India vs Zimbabwe Key Highlights and Turning Points News in Hindi
अकरम का दमदार प्रदर्शन 
भारत के खिलाफ इस सीरीज का अपना पहला मैच खेलने वाले फराज अकरम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इसके बाद बल्ले से भी चमके। उन्होंने 13 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। अकरम को 19वें ओवर में मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया। वहीं, नगारवा ने शून्य और मुजरबानी ने एक रन (नाबाद) बनाया।
IND vs ZIM 5th T20 2024 Innings Analysis India vs Zimbabwe Key Highlights and Turning Points News in Hindi
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारत के लिए मुकेश कुमार ने कुल चार विकेट विकेट चटकाए। उन्होंने मधवेरे, बेनेट, अकरम और नगारवा को आउट किया। इसके अलावा शिवम दुबे ने दो विकेट चटकाए जबकि तुषार, सुंदर और अभिषेक को एक-एक सफलता मिली।
IND vs ZIM 5th T20 2024 Innings Analysis India vs Zimbabwe Key Highlights and Turning Points News in Hindi
जायसवाल ने पहली गेंद पर जड़े 13 रन
भारत की शुरुआत इस मुकाबले में शानदार हुई। यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर 13 रन बनाए। दरअसल, सिकंदर रजा ने पहली गेंद नो फेंकी थी जिस पर जायसवाल ने छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए एक और छक्का लगाया। हालांकि, इस ओवर की चौथी गेंद पर रजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए जो सिर्फ 14 रन बना पाए। पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट गंवाए। कप्तान गिल का बल्ला भी आज खामोश रहा। वह सिर्फ 13 रन बना पाए।
IND vs ZIM 5th T20 2024 Innings Analysis India vs Zimbabwe Key Highlights and Turning Points News in Hindi
सैमसन ने जड़ा टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक
इसके बाद मोर्चा संजू सैमसन और रियान पराग ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में मावुटा ने पराग को अपना शिकार बनाया। वह 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, संजू सैमसन 58 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका और चार छक्के लगाए। इस मैच में शिवम दुबे ने 26 रन बनाए। वहीं, रिंकू 11 और सुंदर एक रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए मुजरबानी ने दो विकेट लिए जबकि रजा रिचर्ड और मावुटा को एक-एक विकेट मिला।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments