Wednesday, January 7, 2026
spot_img
HomeSportsIND W vs SL W Highlights: भारत ने जीत के साथ किया...

IND W vs SL W Highlights: भारत ने जीत के साथ किया साल का अंत, श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप किया

IND W vs SL W 5th T20 2025: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को पांचवें टी20 मैच में हराकर 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। भारत ने तीसरी बार टी20 द्विपक्षीय सीरीज में किसी टीम को 5-0 से हराया है।

भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पांचवां टी20 मुकाबला 15 रन से अपने नाम किया। भारत ने इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम की और श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 160 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए हसिनी परेरा और इमिशा दुलानी ने अर्धशतक लगाए, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने घर में 5-0 से जीत दर्ज की है।

 

इमिशा-हसिनी की शानदार साझेदारी

 

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान चामरी अट्टापट्टू सस्ते में आउट हुईं। अरुंधति रेड्डी ने कप्तान चामरी अट्टापट्टू को आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। अट्टापट्टू पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, इसके बाद हसिनी और इमिशा ने पारी को संभाला और पावरप्ले तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। पहला झटका लगने के बाद हसिनी परेरा और इमिशा ने श्रीलंकाई पारी को संभाले रखा। हसिनी और इमिशा के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। वहीं, इमिशा ने भी 38 गेंदों पर पचासा पूरा किया। इसके बाद अमनजोत ने इस साझेदारी को तोड़ा। अमनजोत कौर ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर इमिशा दुलानी को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इमिशा 39 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुईं। इमिशा और हसिनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई।

श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई

 

इमिशा के आउट होने के बाद हसिनी ने भी अर्धशतक लगाया। लेकिन भारत ने श्रीलंका को लगातार झटके दिए जिससे उस पर दबाव बढ़ता ही चला गया। श्रीलंका के लिए हसिनी ने 42 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। हसिनी और इमिशा के अलावा श्रीलंकाई टीम का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका जिस कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता मिली।

भारत को लगे शुरुआती झटके

निमाशा ने भारत को शुरुआती झटका दिया। अपना पहला ओवर डालने आईं निमाशा ने शेफाली वर्मा को अपना शिकार बनाया जो इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही थीं। भारत के लिए शेफाली वर्मा के साथ डेब्यू कर रहीं जी कमालिनी ने पारी का आगाज किया। शेफाली हालांकि छह गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद पावरप्ले के अंदर ही कविशा ने कमालिनी को पवेलियन की राह दिखाई जो 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुईं।

इस सीरीज में भारत का पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर

भारत ने पावरप्ले समाप्त होने तक दो विकेट पर 40 रन बनाए थे। भारत का श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में यह पावरप्ले में न्यूनतम स्कोर है। भारत ने इससे पहले शुरुआती चार मैचों में पावरप्ले में 55/1, 68/1, 55/1 और 61/0 रन बनाए थे। भारत ने पावरप्ले समाप्त होने के बाद तीसरा विकेट गंवाया। रश्मिका ने हरलीन देओल को बोल्ड किया। हरलीन 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुईं। फिर चामरी अट्टापट्टू ने ऋचा घोष को आउट किया जो छह गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुईं। फिर चामरी ने दीप्ति शर्मा को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। दीप्ति आठ गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हुईं।

हरमनप्रीत का पचासा

भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को संभाला। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा है। हरमनप्रीत का साथ इस दौरान अमनजोत कौर ने निभाया। रश्मिका ने हालांकि, अमनजोत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अमनजोत 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत और हरमनप्रीत के बीच 37 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद कविशा ने हरमनप्रीत को आउट किया जो 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद अरुंधति रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया। अरुंधति 11 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन और स्नेह राणा छह गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद लौटीं। श्रीलंका के लिए काविशा, रश्मिका और चामरी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि निमाशा को एक विकेट मिला।

जी कमालिनी ने किया डेब्यू

श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के लिए जी कमालिनी ने इस मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। कमालिनी के अलावा स्नेह राणा को भी मौका मिला। वहीं, श्रीलंका ने भी एकादश में दो बदलाव किए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत: शेफाली वर्मा, जी कमालिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी।

श्रीलंका: हसिनी परेरा, चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), इमिशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवांदी, कौशानी नुथयांगना (विकेटकीपर), निमाशा मादुशानी, इनोका रानावीरा, माल्की मदारा।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments