Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomePrayagrajIndira Marathon : हैदराबाद के योगेश बने विजेता, भदोही के कुलदीप दूसरे,...

Indira Marathon : हैदराबाद के योगेश बने विजेता, भदोही के कुलदीप दूसरे, गाजियाबाद के निशांत तीसरे स्थान पर रहे

42.195 किमी लंबी इस मैराथन प्रतियोगिता को हैदराबाद के योगेश ने जीत ली है। वह पहले स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर भदोही के कुलदीप सिंह और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद के निशांत रहे।

39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता हैदराबाद के योगेश ने जीत ली है। वह पहले स्थान पर रहे। भदोही के कुलदीप सिंह दूसरे स्थान और गाजियाबाद के निशांत तीसरे स्थान पर रहे। धावक आनंद भवन से दौड़ शुरु करके स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आयुक्त आवास, एनसीसी हेड क्वार्टर, महर्षि पतंजलि, म्योहाल चौराहा, धोबी घाट चौराहा, डीआईजी ऑफिस चौराहा, एजी ऑफिस चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर चौराहा, मेडिकल चौराहा, सीएमपी, डॉटपुल, बैरहना, नया पुल, डांडी, चाका ब्लॉक होते हुए दांदूपुर भारत पेट्रोल पंप तक पहुंचे। फिर इसी मार्ग से वापस आते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बनाए गए फिनिशिंग लाइन पर अपनी दौड़ को समाप्त किया।

 

Indira Marathon: Today, runners will show their strength in Indira Marathon, the winner will get a prize
महिलाओं में हरियाणा की सोनिका अग्रवाल ने जीती मैराथन

महिला वर्ग में हरियाणा की सोनिका अग्रवाल ने मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर हरियाणा की ही रीनू सिंधु और तीसरे स्थान पर दिल्ली की सीमा रहीं।

Indira Marathon: Today, runners will show their strength in Indira Marathon, the winner will get a prize
इंदिरा मैराथन के दौरान यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। मैराथन मार्ग पर आवागमन को रोक दिया गया था। जिससे कि धावकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Indira Marathon: Today, runners will show their strength in Indira Marathon, the winner will get a prize
इंदिरा मैराथन के धावकों के ऊपर रास्ते में कई जगह फूल बरसाए गए। लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
Indira Marathon: Today, runners will show their strength in Indira Marathon, the winner will get a prize
इंदिरा मैराथन के दौरान खेल विभाग की टीम धावकों के आगे-आगे बाइक से चल रही थी, ताकि किसी तरह की असमंजस की स्थिति पैदा न और धावक रास्ता भटक न सकें।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments