42.195 किमी लंबी इस मैराथन प्रतियोगिता को हैदराबाद के योगेश ने जीत ली है। वह पहले स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर भदोही के कुलदीप सिंह और तीसरे स्थान पर गाजियाबाद के निशांत रहे।
39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता हैदराबाद के योगेश ने जीत ली है। वह पहले स्थान पर रहे। भदोही के कुलदीप सिंह दूसरे स्थान और गाजियाबाद के निशांत तीसरे स्थान पर रहे। धावक आनंद भवन से दौड़ शुरु करके स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आयुक्त आवास, एनसीसी हेड क्वार्टर, महर्षि पतंजलि, म्योहाल चौराहा, धोबी घाट चौराहा, डीआईजी ऑफिस चौराहा, एजी ऑफिस चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर चौराहा, मेडिकल चौराहा, सीएमपी, डॉटपुल, बैरहना, नया पुल, डांडी, चाका ब्लॉक होते हुए दांदूपुर भारत पेट्रोल पंप तक पहुंचे। फिर इसी मार्ग से वापस आते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बनाए गए फिनिशिंग लाइन पर अपनी दौड़ को समाप्त किया।