प्रयागराज। शम्भूनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में अपने दो दिवसीय इन्ट्रा मूट कोर्ट कम्पटीशन का आयोजन 30-31 अक्टूबर 2025 को किया। जिसका उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को भविष्य में एक अच्छे अधिवक्ता और न्यायाधीश बनने के गुण सीखना सिखाना और न्यायिक नियमांवलियों से परिचित कराना था। जिसमें 62 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया। 22 टीमें सेमीफाइनल तक प्रर्दशन की। 4 सर्वश्रेष्ठ टीमों ने अंतिम चरण में प्रर्दशन किया जिसमें से 2 टीम विजेता और उपविजेता रहीं। उपरोक्त प्रतियोगिता संस्थान के निदेशक डॉ० आर के सिंह के निर्देशन तथा प्रिंसिपल शम्भूनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, डॉ० रजनी त्रिपाठी के संचालन में श्रवन दुबे तथा अन्य शिक्षकगणों के सहयोग से कार्यान्वित हुआ। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन संस्थान के सचिव के के तिवारी द्वारा किया गया ।जिसमें उन्होनें छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष दिया। विजेता (कृतिका यादव श्रेया पाण्डेय और संयम सिंह) और उपविजेता टीम (वैष्णवी टंडन अदिती श्रीवास्तव और अर्जुन सिंह), बेस्ट स्पीकर वैष्णवी टंडन और बेस्ट मेमोरियल अक्षत मिश्रा को पुरस्कार संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर आभिषेक तिवारी एवं निदेशक डॉ० आर के सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के कुशल समापन में आशुतोष, इकरा, श्रेया, साक्क्षी, आर्यन, इषिता, स्नेहा, रमशा का सहयोग सराहनीय रहा।










Anveshi India Bureau



