प्रयागराज के फुटबॉल प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय खेल प्रबंधक इंद्रनील घोष को खेल के छेत्र में असाधारण योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट डिग्री से 06 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित आइकोनिक पीस अवार्ड कॉउंसिल, नई दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा I
माता मीरा एवं पिता जयंत कुमार घोष के सुपुत्र इंद्रनील घोष को हाल ही में पेफी राष्ट्रीय अवार्ड एवं वर्ष 2023 में चेतन चौहान राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।
इंद्रनील कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में टेकिन्कल ऑफिसियल एवं स्पोर्ट्स मैनेजर के रूप में राष्ट्रमंडल खेल दिल्ली 2010, झारखण्ड राष्ट्रीय खेल 2011, एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप, जूनियर एशियाई टेनिस चैंपियनशिप 2012, सैफ (साउथ एशियाई) अंतराष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2011, 2015 में काम कर चुके है I
इससे अलावा प्रशिक्षक के तौर पर कई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओ में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लक्ष्यदीप के साथ ही साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज मंडल के भी प्रशिक्षक रह चुके है I
हाल ही में इंद्रनील संतोष ट्रॉफी सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में त्रिपुरा टीम के गोलकीपर प्रशिक्षक भी थे I
वर्तमान में इंद्रनील नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक हैं!
आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के लाइसेंस प्राप्त प्रोफेशनल फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने इलाहाबाद विश्विद्यालय से वर्ष 2006 में एम कॉम एवं बरकतुल्लाह विश्विद्यालय भोपाल से वर्ष 2012 में एम पी एड वही वर्ष 2008-09 में नेताजी सुभास नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स कोलकाता से फुटबॉल कोचिंग का डिप्लोमा प्राप्त किया है जबकि वर्ष 2021 में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (पीजीडीएसएम) उत्तीर्ण किया है।
Anveshi India Bureau