Saturday, September 13, 2025
spot_img
HomeBlogडायट प्रयागराज में नवाचार एवं नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम का हुआ सफल समापन

डायट प्रयागराज में नवाचार एवं नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम का हुआ सफल समापन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में 10 और 11 सितंबर को आयोजित नवाचार एवं नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम का समापन गरिमामयी वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ हरिष सिंह एवं डॉ रुचि दुबे शामिल रहे, जबकि मार्गदर्शन रूप में डायट प्राचार्य श्री राजेन्द्र प्रताप की सम्मानजनक उपस्थिति रही।

इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने नवाचारों को निर्णायक मंडल के समक्ष पीपीटी एवं हार्ड कॉपी के रूप में प्रस्तुत किया। निर्णायकों ने सभी 22 ब्लॉकों से आए प्रतिनिधियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सांत्वना पुरस्कार एवं सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया।

साथ ही, डीएलएड प्रशिक्षण 2023–2024 बैच के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण की कड़ी में सर्वप्रथम प्राथमिक स्तर पर तृतीय पुरस्कार रिता शर्मा (सोराव ब्लॉक), द्वितीय पुरस्कार अर्चना त्रिपाठी (उरुवा) एवं पूनम चौधरी (श्रृंगवेरपुर धाम ब्लॉक) को दिया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर तृतीय पुरस्कार सीमा मिश्रा (सैदाबाद), द्वितीय पुरस्कार सुषमा यादव (कौड़िहार -1 ब्लॉक) तथा प्रथम पुरस्कार नीलकमल सहाय (कोरियार -2 ब्लॉक) को प्राप्त हुआ।

डायट प्रतिभागियों में तृतीय स्थान वीरभद्र प्रताप, द्वितीय स्थान डा. अंबालिका मिश्रा और प्रथम स्थान डा. प्रसून सिंह को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में शील्ड एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया। अपने समापन संबोधन में प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने सभी प्रवक्ताओं एवं प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल डायट तक सीमित न रहकर राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की संयोजक ऋचा राय एवं निधि मिश्रा की समन्वय क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि यह आयोजन टीम भावना एवं सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है। विजित प्रतिभागियों के नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाएंगे।

इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश पाण्डेय द्वारा कि गया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments