कानपुर । राजीव नारायणमिश्र (IPS) प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, पूर्वी जोन प्रयागराज के द्वारा 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक के वाहिनी आगमन पर सेनानायक बी०बी० चौरसिया (IPS) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तदुपरांत प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 37वीं वाहिनी पीएसी की सुसज्जित गार्द की सलामी ली गई जिसमें वाहिनी के पाइप बैंड ने भी भाग लिया। निरीक्षण के क्रम में महोदय के द्वारा रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र की बैरिक, भोजनालय, शौचालय, बारबर शॉप, ऑफिस परिसर, क्लास रूम व G-11 बिल्डिंग का भ्रमण तथा निरीक्षण किया गया साथ ही संबंधित को आवश्यक आदेश निर्देश दिए। साथ ही बताया गया कि आने वाले रिक्रूट आरक्षियों की समुचित व्यवस्था, अनुशासन एवं स्वास्थ्य व्यवस्था उच्च स्तर की रखी जाए। निरीक्षण के दौरान सहायक सेनानायक सुधाकर मिश्र (DySP), शिविरपाल पन्ना लाल मौर्य, निरीक्षक गोपनीय इन्द्र कुमार, दलनायक मनोज श्रीवास्तव, सूबेदार सैन्य सहायक/ RTC प्रभारी सुरेंद्र सिंह के साथ साथ वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau