Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeSportsIPL 2025: मैच से पहेल बुखार से जूझ रहे थे अभिषेक शर्मा,...

IPL 2025: मैच से पहेल बुखार से जूझ रहे थे अभिषेक शर्मा, इस तरह युवराज और सूर्यकुमार ने की मदद, बताई पूरी कहानी

अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई विषयों पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि ऑरेंज आर्मी वाला मैसेज उन्होंने कब लिखा था। साथ ही उन्होंने युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को खास बताया और उनकी तारीफ की। आइए जानते हैं इस शतकवीर बल्लेबाज ने क्या कहा….
आईपीएल 2025 के 27वें मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 55 गेंद में 141 रन की पारी खेली और आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर वाले भारतीय बन गए। इस मामले में अभिषेक ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा। मैच के बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई चीजों पर बात की। हालांकि, उनके एक खुलासे ने सभी को चौंका कर रख दिया। अभिषेक ने बताया कि मैच से पहले चार दिनों से वह बुखार से जूझ रहे थे। इस दौरान उनके मेंटर युवराज सिंह ने उनकी मदद की। साथ ही सूर्यकुमार यादव से भी वह बातचीत करते रहे। इसी वजह से वह उससे उबर पाने और शतक लगाने में कामयाब रहे।

IPL 2025: Abhishek Sharma suffering from fever for 4 days before SRH vs PBKS, Yuvraj and Suryakumar helped
पर्ची को लेकर क्या बोले अभिषेक?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक ने पर्ची को लेकर भी कहानी बताई। शतक लगाने के बाद अभिषेक ने जेब से पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था- यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है। ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के फैन को कहते हैं। पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्होंने पर्ची में वह संदेश कब लिखा था और क्या उन्हें पता था कि वह शतक लगाएंगे? इस पर अभिषेक ने कहा- मैंने शनिवार को ही लिखा था। आमतौर पर जब मैं सोकर उठता हूं तो कुछ लिखता हूं। तो मुझे यह ख्याल आया कि इस मैच में अगर मैं कुछ खास करने में कामयाब रहता हूं तो यह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। मैं भाग्यशाली रहा कि दिन मेरे पक्ष में रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इस मैच में भी मेरे ऊपर दबाव था। नहीं बोलूंगा तो झूठ होगा। खास तौर पर जब टीम मैच हार रही हो। लेकिन टीम में ऐसा माहौल ही नहीं था कि मुझे लगे कि हम मैच हार रहे हों। किसी का भी माइंडसेट निगेटिव नहीं था। सब सकारात्मक थे। सब उम्मीद कर रहे थे कि ऐसा धमाका होने ही वाला है।’
IPL 2025: Abhishek Sharma suffering from fever for 4 days before SRH vs PBKS, Yuvraj and Suryakumar helped
युवराज और सूर्यकुमार को लेकर अभिषेक का बयान
यह पूछे जाने पर कि प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने वक्त उन्होंने युवराज सिंह का जिक्र किया था। युवी ने किस तरह मदद की? इस पर अभिषेक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैच से पहले चार दिन तक मैं बीमार था। मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोग हैं। ये मुझे लगातार कॉल करते रहे और मुझे बताते रहे कि मैं ऐसा कुछ कर सकता हूं। कुछ मैच खराब जाएं तो खिलाड़ी को खुद पर शक होने लगता है, लेकिन उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। जब इस तरह के खास खिलाड़ी आप पर भरोसा जताते हैं तो आपको खुद पर भरोसा होने लगता है। मुझे बस एक पारी चाहिए थी। मैं इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस मैच में ऐसा ही हुआ।’

IPL 2025: Abhishek Sharma suffering from fever for 4 days before SRH vs PBKS, Yuvraj and Suryakumar helped

 

हैदराबाद का अगला मैच मुंबई से
अभिषेक ने अब तक इस आईपीएल में छह मैचों में 32 की औसत और 202.10 के स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए हैं। हालांकि, पंजाब के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने 10.50 की औसत से 51 रन बनाए थे। अभिषेक के अलावा ट्रेविस हेड ने 66 रन की पारी खेली। इससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार मैचों के हार के क्रम को तोड़ने में कामयाब रही। हैदराबाद ने अब तक छह मैच खेले हैं और दो जीतने में कामयाब रही है। सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से है। यह मैच वानखेड़े में खेला जाएगा।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments