अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई विषयों पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि ऑरेंज आर्मी वाला मैसेज उन्होंने कब लिखा था। साथ ही उन्होंने युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को खास बताया और उनकी तारीफ की। आइए जानते हैं इस शतकवीर बल्लेबाज ने क्या कहा….

पर्ची को लेकर क्या बोले अभिषेक?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक ने पर्ची को लेकर भी कहानी बताई। शतक लगाने के बाद अभिषेक ने जेब से पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था- यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है। ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के फैन को कहते हैं। पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन्होंने पर्ची में वह संदेश कब लिखा था और क्या उन्हें पता था कि वह शतक लगाएंगे? इस पर अभिषेक ने कहा- मैंने शनिवार को ही लिखा था। आमतौर पर जब मैं सोकर उठता हूं तो कुछ लिखता हूं। तो मुझे यह ख्याल आया कि इस मैच में अगर मैं कुछ खास करने में कामयाब रहता हूं तो यह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। मैं भाग्यशाली रहा कि दिन मेरे पक्ष में रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इस मैच में भी मेरे ऊपर दबाव था। नहीं बोलूंगा तो झूठ होगा। खास तौर पर जब टीम मैच हार रही हो। लेकिन टीम में ऐसा माहौल ही नहीं था कि मुझे लगे कि हम मैच हार रहे हों। किसी का भी माइंडसेट निगेटिव नहीं था। सब सकारात्मक थे। सब उम्मीद कर रहे थे कि ऐसा धमाका होने ही वाला है।’

