धोनी को आउट होते देखने के बाद फैंस से लेकर कमेंटेटर तक चौंक गए। जहां वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा, अंबाती रायुडू ने इसे आउट बताया और बोला की अंपायर का फैसला मानना चाहिए।
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आउट होना विवादित रहा। चेपॉक में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब 683 दिन बाद बतौर कप्तान आईपीएल में वापसी कर रहे माही को अंपायर ने एल्बीडब्ल्यू करार दिया। हालांकि, इस फैसले से काफी विवाद हुआ। सोशल मीडिया पर लोग दो पक्षों में बंट गए हैं। वहीं, कमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू और अंबाती रायुडू भी इसको लेकर बंटे हुए नजर आए। आइए पूरा मामला जानते हैं…
नरेन-वरुण ने सीएसके को किया परेशान
दरअसल, सीएसके की टीम को केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। एक वक्त टीम ने 72 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि, वह भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके। उनके मैदान पर आने के वक्त गेंदबाजी लाइन अप में केकेआर के दो धुरंधर स्पिनर थे। इनमें सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं। पहले नरेन और फिर वरुण ने धोनी को परेशान किया। 16वें ओवर में नरेन फिर गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। गेंद जाकर पैड पर लगी और फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया।
धोनी ने लिया था डीआर एस
इसके बाद धोनी ने तुरंत अंपायर को बल्ला दिखाते हुए डीआरएस ले लिया। फिर थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो दिखा कि गेंद जब बल्ले के बगल से गुजर रही थी तो अल्ट्राएज मीटर में हलचल थी। यह देखकर चेपॉक में मौजूद चेन्नई के फैंस खुश हो गए और शोर करने लगे। हालांकि, अंपायर इससे राजी नहीं हो पाए और उन्होंने उस हलचल की अनदेखी करते हुए रिप्ले देखना जारी रखा और फिर गेंद की लाइन चेक की गई। थर्ड अंपायर ने कहा कि उन्हें यकीन है कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया और सीधे पैड पर जाकर लगी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को जारी रखते हुए धोनी को एल्बीडब्ल्यू आउट दिया।
फैंस से लेकर कमेंटेटर तक चौंके
यह देखकर फैंस से लेकर कमेंटेटर तक चौंक गए। जहां वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा, अंबाती रायुडू ने इसे आउट बताया और बोला की अंपायर का फैसला मानना चाहिए। वहीं, नवजोत सिद्धू ने इसे नॉटआउट बताया। रिप्ले वीडियो में दिखा कि गेंद के बल्ले के बगल से गुजरने पर उसमें डिफ्लेक्शन होता है, लेकिन थर्ड अंपायर इससे संतुष्ट नहीं दिखे। इस तरह माही एक रन बनाकर नरेन का शिकार बने। उनके अलावा शिवम दुबे ने 31 रन की नाबाद और विजय शंकर ने 29 रन की पारी खेली। डेवोन कॉनवे ने 12 और राहुल त्रिपाठी ने 16 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
सीएसके की लगातार पांचवीं हार
सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार थी। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। केकेआर ने नरेन की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। नरेन ने इसके अलावा तीन विकेट भी लिए थे।
Courtsy amarujala