आरसीबी की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 10 मैचों में सात जीत और 14 अंक हैं। वहीं, गुजरात 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। मुंबई और दिल्ली के भी 12-12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में गुजरात से पीछे है। एमआई तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 11 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। आइए जानते हैं कि प्लेऑफ के लिए किसका दावा मजबूत है…
आईपीएल 2025 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 46 मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ के लिए जंग दिलचस्प हो चुकी है। आठ टीमों के बीच चार स्थानों के लिए लड़ाई है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस रेस से बाहर हो चुकी है। हालांकि, इस पूरे सीजन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। कुछ टीमों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में उसे बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। वहीं, एक टीम है, जिसका पहले हाफ में खराब प्रदर्शन रहा था, अब दूसरे हाफ में उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। वहीं, दो टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने शुरू से लेकर अभी तक अपने कंसिस्टेंट प्रदर्शन को बरकरार रखा है। आइए जानते हैं अब तक के आईपीएल में किस टीम का प्रदर्शन कैसा रहा और प्लेऑफ के लिए क्या समीकरण हैं…
पहले मौजूदा अंक तालिका देखें
आरसीबी की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके 10 मैचों में सात जीत और 14 अंक हैं। वहीं, गुजरात 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। मुंबई और दिल्ली के भी 12-12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में गुजरात से पीछे है। एमआई तीसरे और दिल्ली चौथे स्थान पर है। पंजाब किंग्स 11 अंक लेकर पांचवें, लखनऊ सुपर जाएंट्स 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सात अंक लेकर सातवें, 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद छह अंक लेकर आठवें स्थान पर है। राजस्थान और चेन्नई के चार-चार अंक हैं और दोनों अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।
आईपीएल 2025 में 46वें मैच के बाद अंक तालिका का हाल
टीम
मैच
जीते
हारे
बेनतीजा
अंक
नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
10
7
3
0
14
+0.521
गुजरात टाइटंस
8
6
2
0
12
+1.104
मुंबई इंडियंस
10
6
4
0
12
+0.889
दिल्ली कैपिटल्स
9
6
3
0
12
+0.482
पंजाब किंग्स
9
5
3
1
11
+0.177
लखनऊ सुपर जाएंट्स
10
5
5
0
10
-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स
9
3
5
1
7
+0.212
सनराइजर्स हैदराबाद
9
3
6
0
6
-1.103
राजस्थान रॉयल्स
9
2
7
0
4
-0.625
चेन्नई सुपर किंग्स
9
2
7
0
4
-1.302
दिल्ली और पंजाब की टीम लड़खड़ाई
इस सीजन दिल्ली और पंजाब ने शानदार शुरुआत की थी। दिल्ली ने अपने शुरुआती छह में से पांच मैच जीते थे। टीम एक वक्त अंक तालिका में शीर्ष पर थी। हालांकि, छठे मैच के बाद इस टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई और टीम अगले तीन में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। वहीं, पंजाब ने अपने शुरुआती सात में से पांच मैच जीते। हालांकि, अगले दो मैच उनके पक्ष में नहीं रहे और टीम अंक तालिका में लुढ़क गई।
आरसीबी के खिलाफ हार और एक मैच बारिश की वजह से धुलने से पंजाब को नुकसान हुआ है। अब जब प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो चली है, ऐसे में इन दोनों टीमों को एड़ी चोटी का जोर लगानी होगी। अगर 16 अंक को क्वालिफिकेशन मार्क माना जाए तो दिल्ली को बाकी बचे पांच में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे, जबकि पंजाब को बाकी बचे पांच में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।
केकेआर, लखनऊ और सनराइजर्स का हाल
वहीं, कोलकाता और सनराइजर्स के लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाने की राह काफी कठिन है। हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन फिर भी जो समीकरण बन रहे हैं, उसमें इन्हें खुद की जीत के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। केकेआर को अब पांच में से पांच में जीत की जरूरत है। वहीं, सनराइजर्स को भी पांच में से पांच मैच जीतने हैं। इसके बावजूद केकेआर अधिकतम 17 अंक और सनराइजर्स 16 अंक तक पहुंच सकेगी।
इसके बाद इन्हें अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी सीजन की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, टीम की कमजोरियां सामने आने लगी हैं। टीम के अगर शुरुआती तीन बल्लेबाज नहीं चलते हैं तो पूरी टीम ढह जाती है। अब अगर लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें बाकी बचे चार में से कम से कम तीन मैच जीतने ही होंगे। एक भी हार से उन पर तलवार लटक जाएगी।
मुंबई की टीम की जबरदस्त वापसी
वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन काफी प्रभावित किया है। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और शुरुआती पांच मैच के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि यह टीम प्लेऑफ की रेस में भी रहेगी। शुरुआती पांच में से मुंबई ने सिर्फ एक मैच जीता था और चार गंवाए थे। दो अंक और -0.01 के नेट रन रेट के साथ एक वक्त टीम नौवें स्थान पर थी। हालांकि, अगले पांच मैचों ने इस टीम की तकदीर ही पलट कर रख दी। मुंबई ने अगले पांचों मैच जीते और अब 10 मैच के बाद टीम छह जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके 12 अंक हैं और नेट रन रेट +0.89 है। मुंबई ने इससे पहले (2008 और 2010 को छोड़कर) जब भी लगातार पांच मैच जीते हैं, टीम चैंपियन बनी है।
साल, 2013, साल 2015, साल 2017 (लगातार छह मैच जीते थे) और साल 2020 में मुंबई ने लगातार पांच मैच जीते थे और चैंपियन बनी थी। वहीं, साल 2010 में भी मुंबई ने लगातार पांच मैच जीते थे और फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन सीएसके के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साल 2008 में टीम ने लगातार छह मैच जीते थे, लेकिन सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि, जिस तरह से ये टीम अब खेल रही है, इन्हें हरा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। मुंबई के लिए प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह खुले हैं और उन्हें बाकी बचे चार में से कम से कम दो जीत हासिल करनी है।
आरसीबी और गुजरात ने जीता दिल
दो टीम, जिसने अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस। आरसीबी इस साल अलग ही लय में खेल रही है। टीम ने विपक्षी के मैदान पर लगातार छह में से छह मैच जीते हैं। ऐसा आरसीबी ने पहली बार किया है। इससे पहले 2015 में भी आरसीबी ने विपक्षी मैदान पर छह मैच जीते थे, लेकिन ऐसा उन्होंने नौ मैचों में किया था, लगातार नहीं। इस सीजन टीम ने प्रभावी प्रदर्शन किया है और विपक्षी टीमों को कोई मौका नहीं दिया है। यही वजह है कि टीम 10 में से सात मैच जीतकर और तीन मैच हारकर अंक तालिका में फिलहाल शीर्ष पर है। उसके 14 अंक हैं और नेट रन रेट +0.521 है। तीन मैच उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर गंवाए थे।
आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है। कम से कम एक जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा देगी। टीम को अभी चार और मैच खेलने हैं। आरसीबी की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों में ही टीम अव्वल दिखी है। वहीं, दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। 2022 की चैंपियन यह टीम शुभमन गिल के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक सिर्फ आठ मैच ही खेले हैं और उसमें छह जीत हासिल कर चुकी है। दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के 12 अंक हैं और नेट रन रेट +1.104 है। उसे बाकी बचे छह मैचो में कम से कम दो मैच जीतने की जरूरत है।
सभी टीमों के बाकी बचे मैच
टीम
खिलाफ
RCB
CSK (3 मई), LSG (9 मई), SRH (13 मई), KKR (17 मई)
GT
RR (28 अप्रैल), SRH (2 मई), MI (6 मई), DC (11 मई), LSG (14 मई), CSK (18 मई)