Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeSportsIPL 2025 Playoff: लखनऊ समेत 5 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर,...

IPL 2025 Playoff: लखनऊ समेत 5 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, अब मुंबई-दिल्ली के बीच 21 मई को वर्चुअल नॉकआउट

IPL 2025 Playoff Chances : अब मुंबई और दिल्ली के बीच 21 मई को होने वाला मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट होगा। अगर इस मैच में दिल्ली की टीम हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। उनके लिए जीत ही एकमात्र विकल्प होगा।

आईपीएल 2025 अब दिलचस्प मोड़ तक पहुंच चुका है। प्लेऑफ के लिए जंग दिलचस्प हो चली है। अब तक तीन टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि पांच टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स भी सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर इस दौड़ से बाहर हो गई। अब सिर्फ दो टीमों के बीच चौथे स्थान के लिए टक्कर है। ये दो टीमें हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स। अब मुंबई और दिल्ली के बीच 21 मई को होने वाला मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट होगा। अगर इस मैच में दिल्ली की टीम हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। उनके लिए जीत ही एकमात्र विकल्प होगा।

IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: 5 teams including LSG out of playoff race, MI vs DC virtual knockout
इससे पहले रविवार को डबल हेडर ने तीन टीमों के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ कर दिया। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों का फिलहाल पायदान तय नहीं है और यह आगे के कुछ मुकाबलों के बाद तय हो जाएगा। वहीं, प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली टीमों में लखनऊ के अलावा राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि मुंबई और दिल्ली के प्लेऑफ के समीकरण क्या हैं…
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: 5 teams including LSG out of playoff race, MI vs DC virtual knockout
आइए पहले अंक तालिका का मौजूदा हाल जानते हैं…

 

रैंक टीम मैच जीत हार बेनतीजा अंक NRR
1 गुजरात टाइटन्स (Q) 12 9 3 0 18 +0.795
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Q) 12 8 3 1 17 +0.482
3 पंजाब किंग्स (Q) 12 8 3 1 17 +0.389
4 मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 14 +1.156
5 दिल्ली कैपिटल्स 12 6 5 1 13 +0.260
6 कोलकाता नाइट राइडर्स (E) 13 5 6 2 12 +0.193
7 लखनऊ सुपर जाएंट्स (E) 12 5 7 0 10 -0.506
8 सनराइजर्स हैदराबाद (E) 12 4 7 1 9 -1.005
9 राजस्थान रॉयल्स (E) 13 3 10 0 6 -0.701
10 चेन्नई सुपर किंग्स (E) 12 3 9 0 6 -0.992
(Q): क्वालिफाई, (E): एलिमिनेटेड
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: 5 teams including LSG out of playoff race, MI vs DC virtual knockout
गुजरात, पंजाब और बेंगलुरु ने कैसे किया क्वालिफाई?
17 मई को आरसीबी का कोलकाता के खिलाफ मुकाबला बारिश से धुल गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। इससे बेंगलुरु के 12 मैचों में 17 अंक हो गए थे। इसके बाद रविवार को गुजरात ने दिल्ली को और पंजाब ने राजस्थान को हराकर दो-दो अंक बटोरे। इससे गुजरात के 12 मैचों में 18 अंक और पंजाब के 12 मैचों में 17 अंक हो गए। इन तीनों टीमों के अभी दो-दो और मैच बाकी हैं। ऐसे में ये टीमें 20 अंक का आंकड़ा भी पार कर सकती हैं। अन्य टीमों में सिर्फ मुंबई ही है जो 17 अंक को पार सकती है। दिल्ली अधिकतम 17 अंक तक पहुंच सकती है। वहीं, लखनऊ अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में आरसीबी और पंजाब ने क्वालिफाई कर लिया।
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: 5 teams including LSG out of playoff race, MI vs DC virtual knockout
बेंगलुरु, गुजरात और पंजाब ने बनाया रिकॉर्ड
बेंगलुरु ने पिछले छह सीजन में पांचवीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, गुजरात ने पिछले चार सीजन में तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। हालांकि, यह पंजाब के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि टीम ने 11 वर्षों में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। टीम ओवरऑल तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। श्रेयस आईपीएल में पहले कप्तान बन गए हैं, जिसने तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाया है। पंजाब से पहले वह दिल्ली के कप्तान (2019, 2020) रहते हुए और 2024 में कोलकाता के कप्तान रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं।
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: 5 teams including LSG out of playoff race, MI vs DC virtual knockout
मुंबई की टीम कैसे क्वालिफाई कर सकती है?
मुंबई की टीम के दो मैच बाकी हैं। उन्हें 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में और 26 मई को पंजाब किंग्स से जयपुर में भिड़ना है। इन दोनों मैचों में जीत मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा देगी। यहां तक कि मुंबई की दिल्ली पर जीत उन्हें प्लऑफ में पहुंचा देगी। अगर मुंबई की टीम दिल्ली को हरा देती है तो उनके 16 अंक हो जाएंगे। वहीं, दिल्ली के भी दो मुकाबले बचे हैं। हालांकि, मुंबई से हारने के बाद उनका सफर समाप्त हो जाएगा। आखिरी मुकाबला जीतने पर भी उनके 15 ही अंक हो पाएंगे और टीम मुंबई की बराबरी नहीं कर पाएगी। दिल्ली पर जीत के बाद अगर मुंबई की टीम अपने आखिरी मैच में पंजाब से हार भी जाती है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली के खिलाफ हार मुंबई के समीकरण को बिगाड़ सकती है। फिर उन्हें पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, साथ ही यह मनाना होगा कि दिल्ली अपने आखिरी मैच में पंजाब से नहीं जीते। इस स्थिति में मुंबई के 16 और दिल्ली के 15 ही अंक रह जाएंगे और मुंबई की टीम क्वालिफाई कर जाएगी।
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: 5 teams including LSG out of playoff race, MI vs DC virtual knockout
दिल्ली की टीम कैसे क्वालिफाई कर सकती है?
दिल्ली ने इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में किया था। टीम ने लगातार चार मैच जीते थे। सीजन के ज्यादातर हिस्से में यह टीम शीर्ष पांच में बनी रही। हालांकि, पिछले आठ मैचों में से पांच मैचों में हार ने इन्हें शीर्ष चार से बाहर कर दिया और टीम एलिमिनेट होने की दहलीज पर खड़ी है। टीम के पास अब मिचेल स्टार्क भी नहीं हैं। दिल्ली को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में अपने दोनों मैच जीतने होंगे। एक हार उनके सफर को समाप्त कर सकती है। मुंबई के खिलाफ एक तरह से यह टीम नॉकआउट मुकाबला खेलेगी। हार उन्हें बाहर कर देगी, जबकि जीत उनकी उम्मीदों को जीवंत बनाए रखेगी। दिल्ली की टीम अधिकतम 17 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन उसके लिए उन्हें दोनों मैच जीतने होंगे। दिल्ली को अब 21 मई को मुंबई इंडियंस से वानखेड़े में और 24 मई को पंजाब किंग्स से जयपुर में भिड़ना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments