Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeSportsIPL 2025: पंजाब, गुजरात और लखनऊ को बचे हुए सत्र की शुरुआत...

IPL 2025: पंजाब, गुजरात और लखनऊ को बचे हुए सत्र की शुरुआत से पहले झटका; मयंक यादव-जोस बटलर और फर्ग्यूसन बाहर

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को स्थगित किया गया था। इससे पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला गया मुकाबला भी रद्द कर दिया गया था। आईपीएल में अब तक 57 मैच हो चुके हैं और बीसीसीआई ने फाइनल सहित 17 मैचों के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद 17 मई से एक बार फिर आईपीएल का रोमांच शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सत्र के बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बीच पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को तगड़ा झटका लगा है। यही वजह है कि तीनों टीमों ने नए खिलाड़ियों का एलान किया है।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है। उन्हें दो करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया गया है।

गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस को भी तगड़ा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज जोस बटलर 26 मई को स्वदेश लौट जाएंगे। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 मई को होने वाले मैच में खेलते नजर आएंगे। उनकी जगह कुशल मेंडिस को टीम का हिस्सा बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये में शामिल किया है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स
लखनऊ सुपर जाएंट्स को भी करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह विलियम ओरुर्के को तीन करोड़ रुपये की कीमत पर टीम का हिस्सा बनाया गया है।

बीसीसीआई ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को स्थगित किया गया था। इससे पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला गया मुकाबला भी रद्द कर दिया गया था। आईपीएल में अब तक 57 मैच हो चुके हैं और बीसीसीआई ने फाइनल सहित 17 मैचों के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, पंजाब और दिल्ली के बीच रद्द हुआ मुकाबला फिर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच 24 मई को जयपुर में होगा। आईपीएल 2025 का फाइनल अब 25 मई के बजाए तीन जून को खेला जाएगा।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments