भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल 2025 को स्थगित किया गया था। इससे पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला गया मुकाबला भी रद्द कर दिया गया था। आईपीएल में अब तक 57 मैच हो चुके हैं और बीसीसीआई ने फाइनल सहित 17 मैचों के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद 17 मई से एक बार फिर आईपीएल का रोमांच शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सत्र के बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बीच पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को तगड़ा झटका लगा है। यही वजह है कि तीनों टीमों ने नए खिलाड़ियों का एलान किया है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है। उन्हें दो करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बनाया गया है।