प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें उपस्थित महिलाओं को आत्मविश्वास नेतृत्व क्षमता और सामाजिक योगदान को बढ़ावा देने का मार्गदर्शन किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं पौधा प्रदान कर किया गया l

विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के बीच में उपस्थित मातृ शक्तियों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से संवाद करते हुए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को पूछा तथा उन्हें पुरस्कृत भी किया l अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं वात्सल्य ग्रुप आफ हॉस्पिटल की निदेशिका डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम नारी शक्ति के सम्मान और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होता है जिसमें महिलाओं को उनके विशेष कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए भारतीय संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने पर जोर दिया जाता है उन्होंने बताया की महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना उन्हें समाज में उनकी अपनी भूमिका को समझने के लिए प्रोतसाहित करना तथा संस्कृतिक और परमपरिक मूल्यों का संवरधन संस्कृत प्रास्तुतियों और झांकीयों के मध्यम से भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना होता है उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित कुछ विशेष सुझावों को भी विस्तार से बताया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ज्वाला देवी बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या एवं सप्त शक्ति संगम प्रयागराज की संयोजक मीना श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं में निहित सात शक्तियों कीर्ति, श्री, वाणी, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा को जागृत करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना, समाज में विशेष कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना और पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर विचार विमर्श करना एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ भारतीय परंपरा और संस्कृति को भी बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है l इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदन देने वाली माताओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरभि पाण्डेय, लक्ष्मी सिंह, विद्यावती शुक्ला,अन्नू मौर्य, निधि राय, किरन सिंह, छाया पाण्डेय, तूलिका घोष,कविता पाण्डेय सहित काफी संख्या में अभिभाविकाएं उपस्थिति रही l कार्यक्रम का संयोजन पायल जायसवाल ने, रूप रेखा पूजा मिश्रा ने आभार ज्ञापन अर्चना राय ने तथा संचालन रुचि चंद्रा ने किया l
Anveshi India Bureau



