प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रपति के आदेश के बाद शिक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को इस आशय का पत्र विश्वविद्यालय को भेज दिया गया। प्रो. संगीता अगले आदेश तक इस पद पर बनी रहेंगी। प्रो. संगीता श्रीवास्तव का इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर पांच वर्ष का कार्यकालं 29 नवंबर को पूरा हो रहा है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सर्च कमेटी भी गठित कर दी गई है। कुलपति पद के लिए विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर ने आवेदन किया है। हालांकि चयन प्रक्रिया पूरी होने में देरी की बात कही जा रही है। ऐसे में अगले आदेश तक प्रो. संगीता श्रीवास्तव के कार्यकाल को बढ़ाया गया है। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त पत्र के अनुसार राष्ट्रपति के आदेश पर कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का कार्यकाल विस्तारित किया जा रहा है।
Anveshi India Bureau



