श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के नाम के आगे से पंडित हटाये जाने के विरोध में नगर आयुक्त साईं तेजा को आज नगर निगम में ज्ञापन सौंपा। पीठाधीश्वर स्वामी शांडिल्य महराज ने कहा कि जब चन्द्रशेखर आजाद अपने नाम के आगे बचपन से पंडित लगाते थे और आजादी की लड़ाई के दौरान उनके क्रान्तिकारी साथी भी चन्द्रशेखर आजाद को पण्डित जी कहते थे। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद संग्रहालय में भी चन्द्रशेखर आजाद के नाम के आगे पंडित लिखा है तो किसने और हटा दिया। स्वामी शांडिल्य महराज ने बताया कि रसूलाबाद, तेलियरगंज स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की समाधि पर भी पंडित जी लिखा हुआ है, ऐसे में मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये और संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। नगर आयुक्त साईं तेजा ने ज्ञापन लेते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर शीघ्र सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महाराज, सच्चा बाबा अरेल के महंत स्वामी चन्द्रदेव जी , स्वामी महेश्वरानंद, आचार्य उत्कर्ष,प्रमुख समाज सेवी डा शिवप्रसाद मिश्रा, रजत शुक्ला सहित अन्य लोग थे।
Anveshi India Bureau