Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajJagannath Yatra : नंदी घोष रथ पर दोनों हाथ पसारकर भक्तों को...

Jagannath Yatra : नंदी घोष रथ पर दोनों हाथ पसारकर भक्तों को दिए दर्शन भगवान जगन्नाथ, रस्सी खींचने की मची होड़

अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद के नेतृत्व राजशाही ठाट बाट के साथ यात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री गगन दास गुप्ता ने सनातन धर्म की षोडशोपचार विधि विधान के अनुसार महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की पूजन अर्चन किया गया।

श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट की ओर से राजशाही ठाट-बाट के साथ भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली गई। भगवान का दर्शन करने और उनके रथ की रस्सी को खींचने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। जय जगन्नाथ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा शहर के कई मोहल्लों से होते हुए निकली। रास्ते भर लोग फूल बरसाते रहे और भगवान श्रीकृष्ण, भ्राता बलदाऊ और देवी सुभद्रा की आरती उतारते रहे। प्रसाद वितरण भी किया गया। यात्रा का शुभारंभ सांसद उज्जवल रमण और महापौर गणेश केसरवानी ने रस्सी खींचकर किया।

अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद के नेतृत्व राजशाही ठाट बाट के साथ यात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री गगन दास गुप्ता ने सनातन धर्म की षोडशोपचार विधि विधान के अनुसार महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की पूजन अर्चन किया गया। भ्राता बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के संग नंदी घोष रथ पर रथारूढ़ कर कमल पुष्प, तुलसी पत्र, गंगाजल, मोर पंख, शंख, पंच फल पंच मेवा से अभिषेक एवं 101 दीप ज्योति माला की महा आरती की गई।

Jagannath Yatra: Lord Jagannath appeared on the Nandi Ghosh chariot with both his hands extended to the devote
संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि रथ यात्रा के आगवानी में भगवान गणेश, वरुण देव, हनुमानजी, नरसिंह भगवान और पांच पांडव रहे। इसके अलावा एरावत हाथी, एरावत हाथी पर इंद्र देवता, कृष्ण, बलराम, कृष्ण सुदामा, केरल के कलाकारों के द्वारा मुरादाबाद से आए श्री राम जन्मभूमि राम दरबार की झांकी और राधा कृष्ण की महारास की शानदार झांकी, भगवान जगन्नाथ जी का मृदंग दल, काशी का डमरू दल, मुरादाबाद का बैंड बाजा, डीजे बैंड, पाइप बैंड , भक्तों को मंत्र मुग्ध कर रथ यात्रा को सुशोभित कर रही थी।
Jagannath Yatra: Lord Jagannath appeared on the Nandi Ghosh chariot with both his hands extended to the devote
पुराने शहर में रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

रथ यात्रा आर्यभवन जीरो रोड से शुभारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग अग्रसेन चौराहा, चमेली बाई धर्मशाला, जानसेनगंज, घंटाघर, लोकनाथ चौराहा, बहादुरगंज राम भवन मुट्ठीगंज ,हटिया पुलिस बूथ , बांस मंडी, बलुआ घाट, कटघर से होते हुए काशी राजनगर स्थित प्रयागेश्वर नाथ भगवान जगन्नाथ जी के धाम में विश्राम ली। रथ यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर भक्तों ने भगवान जगन्नाथ स्वामी की आरती दर्शन किया और रथ यात्रा का स्वागत किया।

रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी देवी सुभद्रा और भ्राता बलभद्र रतन जड़ित पोशाक और भव्य श्रृंगार और भगवान जगन्नाथ जी का विशाल नंदी घोष रथ आकर्षण का केंद्र रहा।  रथ यात्रा में प्रमुख रूप से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या गिरि, जयराम गुप्ता, कुमार नारायण, विजय वैश्य, राजेश केसरवानी, पार्षद नेम यादव, अन्नू गुप्ता, त्रिलोकी केसरवानी हैप्पी कसेरा, अमर रस्तोगी,कन्हैयालाल गुप्ता,महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता, लता उपाध्याय, सुशील जैन, सुमित केसरवानी,सुनील टंडन, राम प्रकाश, अजय अग्रहरि सुमित केसरवानी, हर्षित राम सजीवन शुक्ला एवं हजारों की संख्या में भक्तगणों ने नाचते गाते भगवान जगन्नाथ जी का जयकारा लगाते भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचा।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments