Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeEntertainmentJailer 2: 'जेलर' के सीक्वल की शूटिंग आज से शुरू, फिर शिकार...

Jailer 2: ‘जेलर’ के सीक्वल की शूटिंग आज से शुरू, फिर शिकार पर निकले मुथुवेल पांडियन

Jailer 2: ‘जेलर 2’ की शूटिंग 10 मार्च से चेन्नई में शुरू हो गई। फिल्म में रजनीकांत फिर से टाइगर मुथुवेल पांडियन बनकर धमाल मचाएंगे। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनिरुद्ध का संगीत होगा।

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग चेन्नई में आज (10 मार्च) से शुरू हो गई है। फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा, “मुथुवेल पांडियन का शिकार शुरू। जेलर 2 की शूटिंग आज से शुरू।” इस फिल्म में रजनीकांत एक बार फिर अपने दमदार किरदार में नजर आएंगे।

Jailer 2 Shoot Begins Today Rajinikanth aka Muthuvel Pandian Ready for Hunt Again

ब्लॉकबस्टर फिल्म का है सीक्वल
‘जेलर 2’ साल 2023 में रिलीज हुई तमिल सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ का दूसरा भाग है। पहली फिल्म की तरह इसे भी नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा है और इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। रजनीकांत के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है। ‘जेलर’ एक एक्शन थ्रिलर थी, जिसने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था। इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी धमाल मचाएगी।
Jailer 2 Shoot Begins Today Rajinikanth aka Muthuvel Pandian Ready for Hunt Again
अनिरुद्ध का होगा संगीत
फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने पहली फिल्म के गाने बनाए थे। ये गाने काफी ज्यादा हिट हुए थे। खबरों के मुताबिक ‘जेलर 2’ में कई बड़े सितारे नजर आएंगे। अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज के सितारों के कैमियो भी होंगे। इससे पहले जनवरी 2025 में रिलीज हुए चार मिनट के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। इसमें रजनीकांत के किरदार टाइगर मुथुवेल पांडियन की वापसी और एक्शन से भरे सीन दिखे थे।
Jailer 2 Shoot Begins Today Rajinikanth aka Muthuvel Pandian Ready for Hunt Again
नेल्सन ने घोषणा कर जताई थी खुशी
पिछले साल नेल्सन दिलीपकुमार ने सोशल मीडिया पर ‘जेलर 2’ की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, “सुपरस्टार रजनीकांत, सन पिक्चर्स और अनिरुद्ध के साथ अपनी अगली फिल्म जेलर 2 की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।” इस पोस्ट में उन्होंने अपनी टीम को धन्यवाद देते हुए रजनीकांत के प्रति अपनी कृतज्ञता भी जताई थी।
Jailer 2 Shoot Begins Today Rajinikanth aka Muthuvel Pandian Ready for Hunt Again
पहले भाग में दिखे थे ये सितारे
‘जेलर’ में राम्या कृष्णन, विनायक, योगी बाबू, वसंत रवि, तमन्ना भाटिया, रेडिन किंग्सले और सुनील जैसे सितारे थे। इसके अलावा मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गजों ने इस फिल्म में कैमियो किया था। ‘जेलर 2’ में भी ऐसी ही शानदार कास्ट की उम्मीद की जा रही है।
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments