Jailer 2: ‘जेलर 2’ की शूटिंग 10 मार्च से चेन्नई में शुरू हो गई। फिल्म में रजनीकांत फिर से टाइगर मुथुवेल पांडियन बनकर धमाल मचाएंगे। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनिरुद्ध का संगीत होगा।
सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग चेन्नई में आज (10 मार्च) से शुरू हो गई है। फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने लिखा, “मुथुवेल पांडियन का शिकार शुरू। जेलर 2 की शूटिंग आज से शुरू।” इस फिल्म में रजनीकांत एक बार फिर अपने दमदार किरदार में नजर आएंगे।