प्रयागराज : बेसिक स्कूलों की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर पर होलागढ़ विकासखंड के मो. वारिश ने जीती। बालिका वर्ग में भी इसी विकासखंड की सगुन मिश्र ने परचम लहराया। उच्च् प्राथमिक स्तर पर सोरांव के उज्ज्वल मिश्र व बहादुरपुर की दिव्यांशी ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। ओवरआल चैंपियन सोरांव विकासखंड रहा। उसे कुल 384 अंक मिले जबकि कौड़िहार और कोरांव की टीमें क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें क्रमश: 106 व 72 अंक प्राप्त हुए। पीटी में उरुवा प्रथम और सैदाबाद के विद्यार्थी द्वितीय रहे।
दो दिन चले इस आयोजन में लोकनृत्य, लोकगीत, अंत्याक्षरी, राष्ट्रीय एकांकी, पीटी , श्रुत लेख जैसी स्पर्धाएं भी हुईं। लोकनृत्य में सोरांव, धनूपुर व चाका, लोकगीत में उरुवा, कौड़िहार व सोरांव की टीम क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय रही। अंत्याक्षरी में प्रतापपुर, सोरांव, कौड़िहार, राष्ट्रीय एकांकी में धनुपुर, कोरांव, प्रतापपुर, श्रुतलेख में आरुष, रोशनी व वर्षा निर्मल ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिला बेसिक शिक्षा ने प्रथम बार बैंड प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जिसमे प्रथम स्थान पर समान अंक प्राप्त करके उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीन पुर चाका व् खेक्सा करछना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकठा नर्वर उरुवा की टीम रही।मिशन शक्ति नारी उत्थान पर आधारित स्काउट गाइड शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।विजेताओं को जिला विकास अधिकारी भोलानाथ ने पुरस्कृत किया। कहा, ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को मंच देते हैं। प्रत्येक विद्यालय में गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे नई प्रतिभाएं मिलेंगी। शुरू से ही छात्र छात्राएं कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न हुई। आयोजन में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक पांडेय,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी सहित अन्य समन्वयक गण तथा जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान, शशांक मिश्रा, कुलदीप द्विवेदी, स्वान्त रंजन त्रिपाठी, श्रद्धा श्रीवास्तव, सीमा भारती, निक्की, पुष्पांजलि,मधुरिमा, रक्षा, विनीता राय, अनुपमा प्रताप, गायत्री यादव, प्रवीण सिंह सावित्री यादव, शशिकांत मिश्रा ने सहयोग दिया। मंच संचालन बबिता वर्मा व दिलीप मिश्र ने किया।
Anveshi India Bureau