मेजा प्रयागराज।जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास में नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों की एक खास सभा का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य एस के घुमादी थे। विशिष्ट अतिथियों में आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम पूर्व अध्यापकों में के के त्रिपाठी एल बी मिश्रा,उपेंद्र त्रिपाठी बृजराज त्रिपाठी उपस्थित रहे।प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद मिश्रा के अनुसार नवोदय विद्यालय परिवार आपसी सहयोग का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत करता है और उन्होंने दूर से आए हुए अतिथियों और पूर्व छात्रों का स्वागत किया।आईजी प्रेम गौतम के अनुसार नवोदय विद्यालय के अध्यापक सदैव छात्रों की उन्नति के लिए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहते हैं।विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक और कार्यकारी उप-प्राचार्य डॉ डी के त्रिपाठी ने अपने पूर्व छात्रों की उपलब्धियां पर गर्वित होकर उन्हें सदैव देशहित में काम करने की प्रेरणा प्रदान की। नवोदय विद्यालय के अध्यापकों में अरविंद जायसवाल रजनीश परिहार,नितिन विश्वकर्मा,अजय तिवारी, सीमा देवी,कामिनी सिन्हा, और ज्योति विश्वकर्मा और सुनील ने महत्वपूर्ण कार्य किया।पूर्व छात्रों के प्रतिनिधि के रूप में अनुराग श्रीवास्तव और संतोष पांडेय,पंकज,रजनीश शुक्ल ने सभी अध्यापक को और छात्रों को एक मंच पर लाने में और इस एल्यूमीनी मीट के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आए हुए छात्र-छात्राओं में डॉ आशुतोष गुप्ता, ओ पी गोन्दुले, प्रधानमंत्री सुरक्षा प्रभारी देवेंद्र सिंह,सत्यदेवपांडेय,कृष्णकांत, रजनीश शुक्ला,एकलाख अहमद कौशल नरेश,सुरेशसैन,पीयूष,पंकज ,उमा सिंह,प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता डॉ अरविंद गौतम एवं छात्रा अन्तरिका सिंह और बीएसएनएल के रविन्द्र सिंह ने किया।
Anveshi India Bureau