महाकुंभ नगर। अंतरराष्ट्रीय धर्मगुरु रंजीत मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म जीव रक्षा पर जोर देता है इसलिए जीवों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरूकता अभियान शीघ्र दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और मद्रास से शुरू किया जाएगा जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है। उसके बाद सभी प्रदेशों और जिलों में जागरूकता कार्यक्रम होगा।
यह बातें अंतरराष्ट्रीय धर्मगुरु रंजीत मिश्रा ने महाकुंभ के सेक्टर- 24 निषाद राज मार्ग पाण्टून पुल – 28 के पास स्थित कलश चौराहा पर लगे रंजीत धर्मार्थ सेवाश्रम शिविर में आज कहीं। उन्होंने कहा कि दर्जनभर टीमों को तैयार किया जा रहा है जो अलग – अलग देशों में जाकर वहां पर जीवों की रक्षा के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जगद्गुरु अंतरराष्ट्रीय साध्वी रानी लक्ष्मी मां ने कहा कि जीव हिंसा रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान की व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है जिसकी रूपरेखा महाकुंभ में तैयार हो गयी है इसमें देश, विदेश के सभी संत, महात्मा शामिल होंगे। जगद्गुरु अंतरराष्ट्रीय साध्वी रानी लक्ष्मी मां ने कहा कि सभी लोगों को जीवों पर दया करनी चाहिए क्योंकि उनमें भी आत्मा का वास होता है जो दु:ख दर्द को महसूस करते हैं ऐसे में जीवों के संरक्षण पर सभी को जोर देना होगा। जगद्गुरु अंतरराष्ट्रीय साध्वी रानी लक्ष्मी मां ने बताया कि गौ संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया गया है जिसके संरक्षण के लिए बड़ी संख्या में शिष्यो ने महाकुम्भ में शपथ लिया है। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रदेशों के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Anveshi India Bureau