Monday, January 26, 2026
spot_img
HomePrayagrajजिलाधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों के साथ कृषि व किसानों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा चकबंदी से सम्बंधित, आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाये जाने, धारा-24 के अन्तर्गत दाखिल मुकदमों के शीघ्र निस्तारण, कीटनाशक, खाद व बीज वितरण को सहकारी समितियों के माध्यम से बुआई के समय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने, नहरों में सिल्ट की सफाई व पानी की आपूर्ति, आवास-विकास योजना में भूमि अधिग्रहण, टोल प्लाजा पर कृषि वाहनों को टोल फ्री किए जाने, ट्राली के पीछे रिफलेक्टिव प्लेट व लाइट लगाये जाने, सहकारी समितियों में सचिव की नियुक्ति, गरीब किसानों को मुफ्त बिजली व खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदले जाने, कोल्ड स्टोरेज में मनमाने तरीके से रेट बढ़ाये जाने, खतौनी अंश निर्धारण हेतु गांव में कैम्प लगाये जाने, जमीन के सर्किल रेट बढ़ाये जाने व गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु तोड़े गये प्राथमिक विद्यालयों के पुर्ननिर्माण हेतु उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराये जाने सहित अन्य मांग एवं शिकायत से सम्बंधित प्रत्यावेदन दिए गए।

जिलाधिकारी के द्वारा किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक प्रत्यावेदन को लेते हुए उसके निस्तारण हेतु बैठक में उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होेंने कहा कि प्रत्यावेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण एवं मांगो पर प्रभावी कार्यवाही कराते हुए सम्बंधित किसानों एवं पदाधिकारियों को अवगत भी कराया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगो की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित कर उनका समाधान कराया जायेगा।

बैठक में उप निदेशक कृषि के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया जाता है और किसान दिवस में कृषि एवं किसानों से जुड़ी आयी हुई समस्याओं का समाधान कराया जाता है। बैठक में आवारा पशुओं से सड़कों पर दुर्घटना एवं फसलों के नुकसान के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में और गौ संरक्षण केन्द्र बनाये जा रहे है, जहां पर उन्हें संरक्षित किया जायेगा। धारा-24 के दाखिल मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के विषय में अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा बताया गया कि शासन स्तर पर इसकी मानीटरिंग की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा मुकदमों को निस्तारण हो रहा है।

नहरों की सिल्ट की सफाई के विषय में बताया गया कि सिल्ट की सफाई रबी की फसल के पूर्व की जाती है और नहरों में पानी की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार की जा रही है। बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसान यूनियन के पदाधिकारियों से ट्रालियों के पीछे रिफलेक्टिव प्लेट लगाये जाने हेतु ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक किए जाने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि सहकारी समितियों में यदि सचिव की संख्या कम है, तो उनका रोस्टर के अनुसार कार्य आवंटित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु तोड़े गये प्राथमिक विद्यालयों हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए जमीन उपलब्ध कराये जाने के लिए शीघ्रता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने भूमिहीन कृषक को आवासीय पट्टा दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।

बैठक में जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं काफी संख्या में आयें हुए किसानों से कहा कि आपकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में है। आज की बैठक में आपके द्वारा जो भी प्रत्यावेदन दिए गए है, उसपर शीघ्रता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर किसान यूनियन के मण्डल अध्यक्ष बब्लू दुबे, जिलाध्यक्ष सनी शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी एवं किसान, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, भूमि अध्याप्ति अधिकारी रमेश मौर्या, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments