Thursday, November 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajजिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त बनाने के सम्बंध में की...

जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त बनाने के सम्बंध में की बैठक

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में महाकुम्भ-2025 के आयोजन को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त बनाने के सम्बंध में विभिन्न विभागों द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की कार्ययोजना के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कुम्भ का एम्बेस्डर है। उन्होंने स्कूली बच्चो, ऑटो चालकों एवं ई-रिक्सा चालकों को कुम्भ से सम्बंधित टी-शर्ट के माध्यम से स्वच्छ कुम्भ एवं दिव्य कुम्भ का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है। उन्होंने बाइक रैली सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यमों से लोगो जागरूक करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने इंदिरा मैराथन में भी महाकुम्भ का प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। कैप व टीशर्ट पर कुम्भ के लोगो लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इसका सूक्ष्म वीडियो और फोटो के द्वारा पीपीटी तैयार करने के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों एवं बच्चो के द्वारा प्रभात फेरी के आयोजन के माध्यम से महाकुम्भ का प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने घाटों पर भी स्वच्छ कुम्भ सहित विभिन्न कार्यक्रम कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम का विधिवत डाक्यूमेंट तैयार करने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, रज्जू भैया विश्वविद्यालय, आईआईआईटी, एम0एन0एन0आई0टी, मेडिकल कालेज के छात्रों को भी जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, बैंकर्स तथा रेडियो, सोशल मीडिया के लोगो के साथ बैठक कर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर भीड़ व रास्तों में गंदगी न हो, इसके लिए जो लोग सड़क किनारे भण्डारें का आयोजन करते है, उनका लाइसेंस निर्गत किया जाये तथा नगर निगम की टीम द्वारा साफ-सफाई एवं पुलिस विभाग को यह सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है कि कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। उन्होंने भण्डारे का लाइसेंस निश्चित दूरी पर ही निर्गत करने के लिए कहा है। भण्डारा स्थल पर महाकुम्भ के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत कुम्भ का लोगो भी लगाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी लोगांे को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे, से सम्बंधित शपथ पत्र भी लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने साइनेज के माध्यम से भी साफ-सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने से सम्बंधित व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को ऑटो व ई-रिक्सा चालकों को पब्लिक से अच्छा व्यवहार करने से सम्बंधित प्रशिक्षण भी दिलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ऑटो, रिक्सा का रूट निर्धारित करने के लिए भी कहा है। भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों से 100 मीटर की दूरी पर ही ऑटो व रिक्सा को खड़े किए जाने के लिए कहा है। टैक्सी यूनियन के महामंत्री द्वारा बैठक में बताया गया कि सभी ऑटो व रिक्सा में डस्टबीन रखी जायेगी तथा सभी चालकों को एक डेªस दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम में स्वच्छता से सम्बंधित कार्यक्रम कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, डीसीपी अभिषेक भारती, ज्वाइंट मजिस्टेªट अनुभव कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त एवं स्टेक होल्डर्स एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments