Wednesday, July 2, 2025
spot_img
HomePrayagrajजिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरओबी एवं सड़कों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरओबी एवं सड़कों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरओबी एवं सड़कों काजिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे सेतु निगम एवं पीडब्लूडी के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने फाफामऊ से सोरांव मार्ग पर बन रहे आरएएफ रेलवे क्रासिंग पर आरओबी, फाफामऊ से सोरांव मार्ग, बड़गांव बागी से मऊआइमा रोड़, गारापुर-सिकंदरा-बहरिया मार्ग, आगरा पट्टी से मुबारकपुर मार्ग पर चल रहे सुदृढ़ीरकण एवं चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा सेतुओं के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिए है। उन्होंने सेतु निगम द्वारा फाफामऊ से सोरांव मार्ग पर आरएफ रेलवे क्रासिंग पर बनाये जा रहे आरओबी का निरीक्षण किया तथा उससे सम्बंधित पिक्चोरियल चार्ट का अवलोकन करते हुए अधिशाषी अभियंता अनिरूद्ध यादव से चार्ट के अनुसार कितना कार्य हो गया है तथा कितना बाकी है, की जानकारी लेते हुए निर्माणाधीन आरओबी में प्रयुक्त की गयी सामग्री की टेस्टिंग रिपोर्ट को भी देखा। उन्होंने थर्ड पार्टी के अधिकारियों से निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की मानक के अनुसार गुणवत्ता के बारे में जानकारी के साथ टेस्टिंग के कार्य को कब-कब व कितने अंतराल तथा किस-किस स्टेज पर किया गया है, के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। थर्ड पार्टी के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कार्य मानक के अनुरूप किया जा रहा है एवं निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की एमएनआईटी के द्वारा की गयी टेस्टिंग रिपोर्ट ठीक है एवं एनएबीएल के द्वारा भी टेस्ट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। उन्होंने आरओबी में गैपफीलिंग के लिए लगायी जा रही फ्लाईऐश के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को रेलवे के साथ सामंजस्य बनाते हुए कार्य के समय को और बढ़ाते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। सेतु निगम के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य अपने निर्धारित सीमावधि 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सभी कार्य समय से चल रहे है।

जिलाधिकारी ने इसके पश्चात आरएएफ रेलवे क्रांसिंग से सोरांव को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं किनारे पर बनायी जा रही नाली के कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बड़गांव से मऊआइमा को जाने वाली पूरी रोड़ का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बड़गांव के पास सड़क को खुदवाकर उसके नीचे लेवलिंग हेतु प्रयोग की गयी बालू/मिट्टी व डब्लूएमएम मैटेरियल की गहराई की जांच थर्ड पार्टी के अधिकारियों से करायी, जिसमें प्रयुक्त सामाग्री मानक के अनुरूप पायी गयी। जिलाधिकारी ने बड़गांव से मऊआइमा तक पूरे मार्ग का स्थान-स्थान पर निरीक्षण किया तथा कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गारापुर-सिकंदरा-बहरिया पूरे मार्ग का भ्रमण कर मार्ग पर कराये जा रहे चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया तथा मार्ग की मौके पर खुदायी करायी तथा डब्लूएमएम की डेप्थ व ग्रेडेशन की रैण्डम टेस्टिंग करायी। टेस्टिंग में डब्लूएमएम की डेप्थ मानक गहराई 44 सेमी0 के सापेक्ष 45 सेमी0 पायी गयी एवं मैटेरियल का ग्रेडेशन भी मानक के अनुरूप पाया गया। इसके पश्चात जिलाधिकरी के द्वारा आगरा पट्टी से मुबारकपुर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पीडब्लूडी की अधिशाषी अभियंता श्री सुरेन्द्र सिंह, सेतु निगम, थर्ड पार्टी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments