Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeEntertainmentसाले की शादी में अलग अंदाज में दिखे जूनियर एनटीआर, निभाई रस्में;...

साले की शादी में अलग अंदाज में दिखे जूनियर एनटीआर, निभाई रस्में; वीडियो हुआ वायरल

Jr NTR Brother In Law Marriage: साउथ के अभिनेता जूनियर एनटीआर अपने साले नरने नितिन की शादी में पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं वीडियो में क्या है?

जूनियर एनटीआर इन दिनों चर्चा में हैं। वह अपने साले नरने नितिन की शादी में बेहतरीन आउटफिट में पहुंचे। शादी समारोह काफी आकर्षक था क्योंकि यहां जूनियर एनटीआर के परिवार वाले और फिल्मी दुनिया के कई लोग मौजूद थे। नरने नितिन की शादी में जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी के साथ पहुंचे।

दक्षिण भारतीय परंपराओं से हुई शादी
जूनियर एनटीआर के साले की शादी दक्षिण भारतीय परंपराओं से हुई है। समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। जाने-माने व्यवसायी और मीडिया हस्ती नरने श्रीनिवास राव के बेटे नरने नितिन ने वेंकट कृष्ण प्रसाद तल्लूरी की बेटी लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी के साथ शादी की है।
एनटीआर ने निभाई रस्में
जूनियर एनटीआर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शादी की रस्में निभाई हैं। जूनियर एनटीआर और उनके परिवार ने नए जोड़े को आशीर्वाद भी दिया। फैंस उनकी इस मौजूदगी से खुश हैं।
सादगी भरे अंदाज में दिखे जूनियर एनटीआर
जहां शादी हुई उस जगह को हल्के सुनहरे रंग से मंदिर शैली में सजाया गया। शाम को यह जगह किसी सेलिब्रिटी की शादी समारोह के बजाए  पारिवारिक मिलन का अड्डा बन गया। जूनियर एनटीआर का परिवार इस समारोह में बहुत सादगी भरा लग रहा था।
जूनियर एनटीआर का काम
हाल ही में जूनियर एनटीआर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए। इसमें उनके साथ बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन भी थे। जल्द ही वह फिल्म ‘एनटीआरनील’ का हिस्सा होंगे।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments