Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajJyoti Malhotra: ज्योति का यूपी कनेक्शन, 42 मिनट के वीडियो की जांच,...

Jyoti Malhotra: ज्योति का यूपी कनेक्शन, 42 मिनट के वीडियो की जांच, संगम समेत इन जगहों पर गई थी यूट्यबर

Jyoti Malhotra Viral Video: पाकिस्तान के लिए जासूसी में गिरफ्तार यूट्यूबर के प्रयागराज दौरे की जांच शुरू हो गई है। खुफिया एजेंसियां गोपनीय तरीके से जानकारी एकत्र करने में जुटीं हैं। महाकुंभ में ज्योति ने संगम समेत अन्य स्थानों के वीडियो बनाए थे।

Youtuber Jyoti Malhotra Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के प्रयागराज कनेक्शन की जांच शुरू हो गई। खुफिया एजेंसियां गोपनीय तरीके से उसके बारे में जानकारी एकत्र करने में जुट गई हैं। पता लगाया जा रहा है कि वह क्यों व कैसे आई थी। उसके आने के पीछे की वजह क्या थी।

एक दिन पहले यह बात सामने आई कि वह चार महीने पहले महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आई थी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन वह महाकुंभ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घूमी थी।

सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने उसके इस दौरे के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। यह पता किया जा रहा है कि वह यहां किन लोगों के साथ आई। वह किस तरह दिल्ली से प्रयागराज पहुंची और यहां किन-किन लोगों से मिली।

 

Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
कौन-कौन से स्थान थे, जहां वह गई। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यहां आने के दौरान उसने किसी संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क तो नहीं किया। हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जिसे 16 मई को गिरफ्तार किया गया है।

Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
42 मिनट के वीडियो की भी जांच
सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के प्रयागराज दौरे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उस 42.20 मिनट के वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है, जो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इस वीडियो को उसने दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना होने के साथ ही शूट करना शुरू किया।
Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
साथ ही संगम में डुबकी व मेला क्षेत्र की विजिट को भी रिकॉर्ड किया। ऐसे में इस वीडियो से पता लगाया जा रहा है कि प्रयागराज पहुंचने के लिए उसने किन माध्यमों का उपयोग किया। यहां आने के बाद उसकी गतिविधियां क्या रहीं और वहां यहां से कब और कैसे वापस गई।

Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
एनआईए, आईबी ने नहीं किया संपर्क
पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में अब तक एनआईए(राष्ट्रीय जांच एजेंसी) या आईबी(इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने संपर्क नहीं किया है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि फिलहाल, इस संबंध में किसी एजेंसी ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क नहीं किया है। कोई जानकारी मांगी जाती है, तो उसे जुटाया जाएगा।
Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
महाकुंभ में भी आई थी पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा करीब चार महीने पहले प्रयागराज आई थी। उसने महाकुंभ क्षेत्र का दौरा भी किया था। खास बात यह है कि दौरा 29 जनवरी को माघ मेले के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन हुआ था। ज्योति दिल्ली से बस  से कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ प्रयागराज आई थी।
Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
इस दौरान उसने महाकुंभ क्षेत्र में संगम, अक्षयवट, हनुमान मंदिर आदि का भ्रमण किया था। उसने इस पूरे टूर का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। 16 मई को जब उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब उसके प्रयागराज दौरे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ज्योति के प्रयागराज आने की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि इस मामले में खुफिया एजेंसियों की मदद से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कराई जाएगी।

Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
2.7 हजार लाइक, 2.04 लाख व्यू, वाराणसी भी पहुंची थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा की ओर से खुद के महाकुंभ आने के दौरान बनाए गए वीडियो को यूट्यूब पर 2.7 हजार लाइक मिले। जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। सोमवार रात तक इस वीडियो के कुल 2.04 लाख व्यू थे। 12 फरवरी को इस वीडियो को उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया।
Youtuber Jyoti Malhotra Spy Case UP Connection Under Scanner 42-Minute Video from Sangam Being Investigated
बता दें कि उसने ‘ट्रैवेल विद जो’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल बना रखा है। इससे पहले नौ दिसंबर 2024 को उसने वाराणसी का भी टूर किया था। इसके लिए भी वह नई दिल्ली से एक लग्जरी बस के जरिए वाराणसी पहुंची थी। इसका भी वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments