दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्षम के तत्वाधान में नेत्र महाकुंभ के अन्तर्गत काशीराम शहरी गरीब आवास योजना देवघट झलवा प्रयागराज में निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया । जिसमे सैकड़ों लोगो के आंखों की जांच की गई। उन्हे निःशुल्क चश्में के लिए कार्ड एवम पर्ची प्रदान किया गया। आने वाले नेत्र कुंभ में 5जनवरी से 26फरवरी तक कोई भी व्यक्ति निःशुल्क चश्मा नेत्र कुंभ कैप सेक्टर 6 में प्राप्त कर सकता है। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अचित्य मिश्रा डॉक्टर विक्रम सिंह सोलंकी डॉक्टर ब्रजेंद्र जी ने अपनी टीम के साथ आधुनिक मशीन से नेत्र परीक्षण किया। आज के कार्यक्रम का आयोजन सक्षम के राष्ट्रीय महासाचिव श्री कमलकांत प्रयागराज के जिला सचिव राजेश मिश्रा जी एवम वरिष्ठ समाज सेवी लवलेश सिंह अध्यक्ष कांशीराम आवास योजना सदस्य दिब्यांग बंधु कमेटी ने करवाया। जांच करवाने वालों मे दिब्यांग अजय कुशवाहा, केदार, कंधई लाल धर्मेन्द्र कुशवाहा, साजिया, काजल देवी, रंजीता, कमला देवी, लाल जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau