कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट लखनऊ ऑफिस में आज कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रशासन सुधांशु श्रीवास्तव का उनके प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
उक्त अवसर पर बतौर अतिथि सुधांशु श्रीवास्तव ने लखनऊ के कायस्थ समाज को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि कायस्थ समाज की प्रत्येक समस्या की निदान हेतु कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी।
उनका की समाज को एकजुट होकर अपने सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी होगी।
हमारे समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और नहीं हम किसी से कमजोर हैं जरूरत है अपने आप को पहचानने की, हम विश्वास दिलाते हैं कि कायस्थ समाज की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। सुधांशु श्रीवास्तव ने कहा कि यही वह समाज है जिसने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि समझा। उन्होंने लखनऊ कायस्थ परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमारी जरूरत होगी हम आपके साथ खड़े मिलेंगे।
कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट में विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं।इसे और तीव्र गति से बढ़ाने के लिए आप सबका सहयोग और साथ की आवश्यकता है।
Anveshi India Bureau