Kailash Kher Interview: मशहूर सिंगर कैलाश खेर नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए एक नया मंच ला रहे हैं। जिसे वो अपने जन्मदिन पर लॉन्च करने वाले हैं।
पद्मश्री कैलाश खेर का मानना है कि असली खुशी दूसरों को मौका देने में है। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने बताया कि ‘नई उड़ान’ एक खास संगीत मंच है, जिसे उन्होंने नए गायक-कलाकारों को मौका देने के लिए शुरू किया है। हर साल होने वाले इस इवेंट में देशभर से नए टैलेंट को चुना जाता है और उन्हें बड़ा मंच दिया जाता है। बातचीत के दौरान उन्होंने ‘नई उड़ान’ मंच और अपने शुरुआती दिनों को लेकर की बात।
‘नई उड़ान’ की शुरुआत का विचार कैसे आया?
भारत की फिल्म इंडस्ट्री में भले ही तमाम कलाकार हों, लेकिन कोई किसी का हाथ नहीं थामता। जब कोई खुद स्थापित हो जाता है, तो दूसरों की चिंता नहीं करता। हमें लगा, यह रवैया बदलना चाहिए। हमने ठाना कि हम हर साल अपने जन्मदिन पर एक नई परंपरा निभाएंगे – केक नहीं काटेंगे, बल्कि हुनर का दीप जलाएंगे। इस मंच का मकसद है नए टैलेंट को ढूंढना, उन्हें तराशना, संवारना और भव्य रूप से लॉन्च करना।



Courtsy amarujala