प्रयागराज। खानम आर्ट गैलरी में चल रहे पांच दिवसीय दृष्टिकोण राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन समारोह कला पर चर्चा में वरिष्ठ एवं नन्हे कलाकार शामिल हुए।
मुख्य अतिथि रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि कला का निरंतर अभ्यास ही आपको बड़ा कलाकार बना सकती है। विशिष्ट अतिथि तलत महमूद ने कला पर चर्चा में कला विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। कलाकार निसार अहमद ने बच्चों को कला के टिप्स दिए। गैलरी निदेशक डॉ. जाहिदा खानम ने कलाकारों स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन फ़ाइका सिद्दीकी ने किया। इस मौके पर डॉ. जाहिदा खानम ने बच्चों के लिए एक कोलाज कार्यशाला एवं फायका सिद्दीकी ने कला प्रतियोगिता भी आयोजित किया, जिसमें शादमा वसी,अलीमा सिद्दीकी, मायरा सिद्दीकी, मोहम्मद फराज सिद्दीकी, एम सिद्दीकी, इंशा सिद्दीकी, निदा अंसारी, नबीहा इस्लाम, ज़कारिया नसीम, अनिरुद्ध दत्ता शर्मा एवं उमर सहित अन्य बच्चे शामिल हुए। बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी में यूनिटी पब्लिक स्कूल की सचिव सालेहा रिज़वी, समन्वयक युसरा फातिमा और आयशा फैयाज, सबा बानों और शिक्षक एशिया, तूबा, हमीदा, वासफा और गौरी आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau