नगर निगम प्रयागराज द्वारा महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में चंद्रशेखर आज़ाद सर्किट हाउस मैदान में ‘कल्पवास महात्म्य संगोष्ठी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागवाल सभा द्वारा वंदे मातरम् और स्वास्तिक वाचन से हुई।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आसाम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि कल्पवास केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक साधना और अनुशासन से भरा जीवन-पथ है। उन्होंने कहा कि कल्पवास मन और विचारों को पवित्र करता है, आत्मा को उज्ज्वल बनाता है तथा संयम, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
राज्यपाल ने कहा कि “कल्पवास अंत नहीं, बल्कि आत्मिक यात्रा की शुरुआत है। इसका प्रभाव मनुष्य के आचरण और व्यवहार में दिखाई देना चाहिए, तभी वह सच्चा कल्पवासी कहलाता है।”

उन्होंने कल्पवास को सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह सनातन संस्कृति की जीवंत धारा है, जो इंसान को असत्य से सत्य, अंधकार से प्रकाश और मृत्यु से अमृत की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करती है।
“सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ा है”
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण हो रहा है। उन्होंने कहा, “आज अयोध्या से लेकर अबू धाबी तक सनातन संस्कृति का परचम लहरा रहा है। प्रयागराज का दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ इसका सशक्त उदाहरण है।”

अतिथियों ने रखा अपना विचार
इससे पहले पंडित रमा शंकर शुक्ल ने ‘कल्पवास महात्म्य’ विषय पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति राजाराम यादव और चंद्रदेव जी महाराज ने भी कल्पवास के आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य बटुक जी महाराज ने की। उन्होंने कहा कि कल्पवास जप, तप, साधना और सत्य के मार्ग का जीवन-साधन है।
महापौर ने अतिथियों का किया अभिनंदन
संगोष्ठी के संयोजक महापौर गणेश केसरवानी ने राज्यपाल सहित सभी अतिथियों का भगवा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि “कल्पवास महात्म्य का विराट दर्शन सनातन धर्म का दिग्दर्शन है। इसे जन-जन तक पहुँचाना मानव जाति के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन राजेश केसरवानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुभाष वैश्य ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी, विधायक दीपक पटेल, डॉ. विक्रम सिंह पटेल, सुशील जी महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष (गंगापार) निर्मला पासवान, पार्षद किरन जायसवाल, कविता त्रिपाठी, अंकुश शर्मा, आशीष केसरवानी, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्षद, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



