कनकधारा संस्था , ग्लोबल ग्रीन्स एवं सीविल लाइन्स उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 13 मई को संगीतमय मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रख्यात गायिका और व्यापार मंडल महामंत्री सुश्री स्वाती निरखी के नेतृत्व में प्रयागराज के लोक कलाकारों एवं महिला उद्यमियों ने मिलकर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु संगीतमयी जागरूकता अभियान चलाया । यह अपने आप में बिलकुल अलग एवं अनूठा प्रयास रहा । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सम्मानित वक्ताओं मैं नीरज जायसवाल और पार्षद पंकज जयसवाल द्वारा मतदान करने की अपील की गई तत्पश्चात स्वाती निरखी ने मतदान हेतु जागरूकता गीत जागो जागो तुम्हें वोट डालने जाना है गाकर सभी को उनके एक-एक वोट के महत्व का वर्णन कर समझाया। इसके पश्चात प्रख्यात उद्घोषक संजय पुरुषार्थी ने अपने वक्तव्य से आम जनों में ऊर्जा भर दी और वोट करने के लिए अपील की इसके पश्चात पुनः स्वाती निरखी द्वारा वहां उपस्थित आम जनमानस को मतदान करने की शपथ दिलाई और उन सभी को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद मिश्रा ने किया ।उक्त अवसर पर भारी जनमानस एकत्रित हुए । भारी संख्या में पुरुष और महिला व्यापारी गण रहे जिनमें तान्या निरखी ललिता मलिक निशा सिंह पूनम द्विवेदी पुष्कर कनौजिया मोहिनी श्रीवास्तव अभिषेक सक्सेना आर एस वर्मा सत्यम निशा सिंह अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह निशा जयसवाल पवन जी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
Anveshi India Bureau