Tuesday, October 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentKangana Ranaut: कंगना रनौत ने समझाया चुड़ैल का असल मतलब, तारीफ करने...

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने समझाया चुड़ैल का असल मतलब, तारीफ करने पर मजबूर हुईं सामंथा रुथ प्रभु

कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं। कंगना को अपनी पोस्ट के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई राज खोलते देखा जा चुका है। साथ ही कंगना सितारों पर कटाक्ष करने का भी कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री ने चुड़ैल का असल अर्थ समझाया है। उन्होंने एक्स पर एक लंबा नोट लिखा है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।
Kangana Ranaut explained the real meaning of witch Samantha Ruth Prabhu praise her emergency

जॉन कॉलिन्स नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘चुड़ैलों से मत डरो, उन लोगों से डरो जिन्होंने उन्हें जलाया।’ इस ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘चुड़ैलें वे महिलाएं होती हैं जो अपने उच्च स्व से जुड़ी होती हैं, उनकी अंतर्ज्ञान, संक्रामक मुक्त आत्मा, अदम्य इच्छा शक्ति और सभी सीमाओं को तोड़ने की अनियंत्रित इच्छा उन्हें रहस्यमय, भयावह और उन लोगों के लिए खतरनाक बनाती है जो पिंजरे में बंद हैं और शापित हैं।’
Kangana Ranaut explained the real meaning of witch Samantha Ruth Prabhu praise her emergency

कंगना रनौत ने आगे लिखा, ‘पिंजरे में बंद लोगों का मानना है कि प्रतिभाशाली लोगों में कुछ बुरी शक्तियां होती हैं और उन्हें जलाकर राख कर देना चाहिए, दुख कई रूपों में मौजूद होता है और ईर्ष्या उन सभी में सबसे दयनीय है। आप ईर्ष्या करना या प्रेरित होना चुन सकते हैं। एक स्मार्ट विकल्प चुनें, जो लोग प्रेरित होना चुनते हैं वे चुने हुए हैं, पिंजरे को तोड़ें और मुक्त हो जाएं।’

Kangana Ranaut explained the real meaning of witch Samantha Ruth Prabhu praise her emergency

सामंथा रुथ प्रभु ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया। उन्होंने ‘शब्द’ लिखा और कंगना रनौत को टैग भी किया। काम के मोर्चे पर कंगना रनौत द्वारा लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित राजनीतिक ड्रामा ‘इमरजेंसी’ लगातार देरी के बाद 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, अब इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणित किया जा चुका है। कंगना ने बताया कि जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।

Kangana Ranaut explained the real meaning of witch Samantha Ruth Prabhu praise her emergency

भारत में जून 1975 से मार्च 1977 तक के आपातकाल की अवधि पर आधारित ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन कंगना ने किया है। वह फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभा रही हैं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी हैं।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments