Poor VFX In Kannappa: फिल्म ‘कन्नप्पा’ में थिन्नाडु नाम के एक शिकारी की कहानी दिखाई गई है। वह पहले नास्तिक होता है बाद में भगवान शिव का भक्त हो जाता है।’
विष्णु मांचू की अदाकारी वाली साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में विष्णु मांचू की अदाकारी की तारीफ हुई। हालांकि लोगों का इल्जाम है कि इस फिल्म में कमजोर वीएफएक्स थे। इस पर अभिनेता विष्णु मांचू ने अपनी बात रखी है।
कमजोर वीएफएक्स की वजह से दृश्यों को त्यागा
विष्णु मांचू हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे। यहां उन्होंने ‘कन्नप्पा’ की एडिटिंग और वीएफएक्स पर बात की है। गल्ट के मुताबिक उन्होंने कहा ‘संपादक, निर्देशक और मैंने फिल्म के कुछ बेहतरीन दृश्यों को नहीं लिया है क्योंकि हमारे पास वो वीएफएक्स नहीं थे, जिनकी हमने उम्मीद की थी।’
विष्णु मांचू ने लिया सबक
विष्णु मांचू ने कहा कि वह इस तरह की गलती को भविष्य में दोबारा नहीं दोहराएंगे। उन्होंने कहा ‘यह मेरे लिए बड़ा सबक है। यह ऐसा सबक है कि मैं इस तरह की गलती को दोबारा नहीं दोहराउंगा। हालांकि कुछ लोग फिल्म देखते हैं और उन्हें कमजोर वीएफएक्स का एहसास नहीं होता है। टीम खुश है कि इस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है।’
हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा है कि ‘कन्नप्पा’ में कमजोर वीएफएक्स हैं।
Courtsy amarujala