यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में आज कन्नौज जिले में पांच साल्वर पकड़े गये है जबकि 164746 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते एक परीक्षार्थी पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान अभी तक अनुचित साधन करते हुए 10 परीक्षार्थी और कुल 26 साल्वर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 350 दस्ते बनाए गए हैं जो प्रतिदिन जिलों में परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर रहे है
यूपी के सचिव भगवती सिंह बोर्ड परीक्षा के दौरान संवेदनशील जिलों बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, देवरिया, प्रयागराज सहित दो दर्जन जिलों पर मुख्यालय से नजर रखे हुए हैं। वह संबंधित जिलों के डीआईओएस, जेडी और अपर सचिव से बराबर संपर्क में रहते हैं। सचिव ने बताया कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं चल रही है। पहली पाली में आज इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान और गणित विषय की परीक्षा हुई है जबकि हाई स्कूल की संस्कृत विषय की परीक्षा हो रही है। गणित विषय की परीक्षा के चलते यूपी बोर्ड का भी आज कड़ा इम्तिहान है। हालांकि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज जिले में आज 9483 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।
राज्य स्तर से लेकर यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज और जिलों में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। प्रयागराज जिले में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में 116 670 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से लेकर पूर्वाह्न 11:45 बजे तक आयोजित की जा रही है। डीआईओएस प्रयागराज पीएन सिंह ने बताया कि जिले को 8 जोन, 8 सुपर जोन और 33 सेक्टरों में बांटा गया है। सुपर जोन में एसडीएम सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। 8 जोन में तहसीलदार जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
जबकि 33 सेक्टर में बीडीओ व नायब हसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिले में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 335 वाह्यय केंद्र व्यवस्थापक और 335 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।
प्रयागराज के डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित हो रही है। कहीं से रांग ओपनिंग की कोई खबर नहीं है। उनके मुताबिक उनके दफ्तर में बनाए गए कंट्रोल रूम में 35 अध्यापकों व सहायकों की तैनाती की गई है। जिससे सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा जिले में 9 सचल दल भी बनाए गए हैं जो लगातार परीक्षा केंद्रों और निरीक्षण कर रहे हैं। जिले में अब तक नकल विहीन और पारदर्शी ढंग से परीक्षा आयोजित हुई है।
परीक्षा में आज शामिल होंगे 3068078 परीक्षार्थी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मंगलवार चार मार्च को दोनों पालियों की परीक्षा में 3068078 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में विज्ञान विषय में 2727936 एवं इण्टरमीडिएट के विषय पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र में 60701 परीक्षार्थी अर्थात कुल 2788637 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे पाली की परीक्षा में हाईस्कूल के कृषि में 26190, इण्टर के अर्थशास्त्र विषय में 253251 कुल 279441 परीक्षार्थी शामिल होंगे।इस प्रकार से मंगलवार की हाईस्कूल, इण्टर परीक्षा में कुल 3068078 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
Anveshi India Bureau