Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpur: गनर को अंदर न जाने पर MLC व पुलिस अधिकारी में...

Kanpur: गनर को अंदर न जाने पर MLC व पुलिस अधिकारी में हुई बहस, बार-बार डील के बारे में जवाब मांगते दिखे पाठक

Kanpur News: ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच के दाैरान सुरक्षा कर्मियों के अंदर जाने को लेकर एमएलसी अरुण पाठक व एडीसीपी में बहस हो गई।

एमएलसी अरुण पाठक की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के हथियार के साथ ग्रीनपार्क स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने से मना करने के मामले को लेकर एमएलसी और वहां तैनात एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा से बहस हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वह आपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट मैच के अवसर पर रविवार को वहां आमंत्रित थे।

बताया जा रहा है कि इस बीच वहां पर तैनात एसीपी कैंट ने भी अपनी बात रखनी चाही तभी एडीसीपी बीच में आ गई और एमएलसी की ओर इंगित करती हुई वह महिला एसीपी को रोकते हुए बोली तुम रुको मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दाैरान डील कर चुकी हूं। इसी बात को लेकर अरुण पाठक गुस्सा हाे गए। इसके बाद एमएलसी पाठक एडीसीपी से बार-बार पूछने लगे कि डील क्या किया है, पहले इसका उत्तर दो। एडीसीपी के पास इसका कोई जवाब नहीं था।

 

Kanpur: There was an argument between MLC and police officer when the gunner was not allowed inside

 

मामला बढ़ने लगा तो वह वहां से से चली गईं। थोड़ी देर के बाद वहां महापौर प्रमिला पांडेय व कुछ और भाजपा पदाधिकारी भी पहुंच गए। उसके बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि मामला उस समय बढ़ा जब एसीपी कैंट की ओर से एमएलसी पाठक की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों से उनका बैज नंबर और नाम पूछा जाने लगा।

Kanpur: There was an argument between MLC and police officer when the gunner was not allowed inside

 

इस पर पाठक ने कहा कि जो भी पूछना है कि वे उनसे बात करें, सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों से नहीं। इसी बीच वहां पहुंची एडीसीपी ने जैसे ही डील करने की बात कही मामला बढ़ गया। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा।

Kanpur: There was an argument between MLC and police officer when the gunner was not allowed inside
इस संबंध में अरुण पाठक का कहना है कि वह महिला अधिकारी के बयान से आहत हैं। डील करना क्या होता है, वे इसका जवाब दें। क्योंकि पुलिस कर्मी उनकी सुरक्षा में लगे है, ऐसे में उनके विषय में जो कुछ पूछना था तो हमसे कहतीं। यह ठीक नहीं था।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments