Kanpur News: ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच के दाैरान सुरक्षा कर्मियों के अंदर जाने को लेकर एमएलसी अरुण पाठक व एडीसीपी में बहस हो गई।
एमएलसी अरुण पाठक की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के हथियार के साथ ग्रीनपार्क स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने से मना करने के मामले को लेकर एमएलसी और वहां तैनात एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा से बहस हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वह आपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट मैच के अवसर पर रविवार को वहां आमंत्रित थे।
बताया जा रहा है कि इस बीच वहां पर तैनात एसीपी कैंट ने भी अपनी बात रखनी चाही तभी एडीसीपी बीच में आ गई और एमएलसी की ओर इंगित करती हुई वह महिला एसीपी को रोकते हुए बोली तुम रुको मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दाैरान डील कर चुकी हूं। इसी बात को लेकर अरुण पाठक गुस्सा हाे गए। इसके बाद एमएलसी पाठक एडीसीपी से बार-बार पूछने लगे कि डील क्या किया है, पहले इसका उत्तर दो। एडीसीपी के पास इसका कोई जवाब नहीं था।


