उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) ने आज रामनवमी को मां भगवती स्वरूप कन्याओं का पांव पखार कर उनके पांव में लालता लगाकर तिलक लगाकर माला पहनाया और भोज कराकर दक्षिणा प्रदान किया। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि सनातन धर्म में और खासकर नवरात्र में कन्या पूजन से जहां आदि शक्ति प्रसन्न होती हैं वही सुख समृद्धि बढ़ती है। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान विशेष पूजन, हवन चलता रहा। इस दौरान किन्नर अखाड़ा की श्रीमहंत संजनानंद गिरि, नैना, शोभा, राधिका, शीतल सहित अन्य लोग थे।
Anveshi India Bureau